newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan: रिलीज के पहले ही SRK की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, ‘जवान’ के निर्माताओं ने फिल्म के म्यूजिक राइट्स को इतने करोड़ में बेचा

Jawan: जी हां आपने बिलकुल सही सुना कि इस फिल्म के गाने के अधिकार को टी-सीरीज़ को 36 करोड़ रुपये में बेचा गया है। ये हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि व्यापार विश्लेषक और दक्षिण फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर में एक पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की जब से मेकर्स ने अनाउंसमेंट की हैं तब से लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है और इसको देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे है। शाहरुख खान की फिल्म पठान को फैंस का इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं कि लोग अब इस बात को कहने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं कर रहे हैं कि अब किंग खान की यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। जवान में शाहरुख खान का लुक भी सामने आ चुका है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसको लेकर एक और खबर आ रही हैं कि इस फिल्म के गाने के अधिकार को टी-सीरीज़ को 36 करोड़ रुपये में बेचा गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल-

जवान के गाने को टी-सीरीज ने 36 करोड़ में खरीदा

जी हां आपने बिलकुल सही सुना कि इस फिल्म के गाने के अधिकार को टी-सीरीज़ को 36 करोड़ रुपये में बेचा गया है। ये हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि व्यापार विश्लेषक और दक्षिण फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर में एक पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा एक अभूतपूर्व सौदे में, बहुप्रतीक्षित शाहरुख खान की फिल्म जवान के संगीत अधिकार म्यूजिक लेबल टी-सीरीज़ को आश्चर्यजनक रूप से ₹36 करोड़ में बेचे गए हैं। ‘जवान’ ने शाहरुख खान के बेजोड़ प्रभुत्व और स्टार पावर की पुष्टि करते हुए, उद्योग में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जवान एक सिनेमाई तमाशा बनने के लिए तैयार है। यह फिल्म भावनाओं, एक्शन और मनोरंजक कहानी कहने से भरी एक रोमांचक कहानी पेश करने के लिए तैयार है।

फिल्म की कास्ट

आपको बता दें कि इस फिल्म में आपको विजय सेतुपति, नयनतारा, सनय मल्होत्रा ​​और प्रियामणि अभिनीत एक सामूहिक फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, विजय और संजय दत्त भी कैमियो करते दिखाई देंगे। मच अवेटेड फिल्म जवान का फैंस को भी काफी बेसब्री से इंतजार है। ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।