newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chiranjeevi Post: खुद के कैंसर होने की खबरों को देख आगबबूला हुए सुपरस्टार चिरंजीवी, पोस्ट साझा कर बोले- ‘ऊटपटांग न लिखें’

Chiranjeevi Post: चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा- कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित चिकित्सा परीक्षण करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है। मैं अलर्ट पर था और कोलन स्कोप टेस्ट था।

नई दिल्ली। आज कल फेक खबरों का तो जैसे चलन चल गया है। आए दिन किसी ना किसी से जुड़ी कोई फेक खबर सामने आती रहती है। जिसमें समय-समय पर स्टार्स क्लियर करते है तो कोई सुन कर गुस्सा भी होते है। हो भी क्यों ना आखिर कोई भी अपने से जुड़ी फेक खबर जिसमें कोई भी सच्चाई ना हो कैसे ही बर्दाश्त करेंगे। अब इसी बीच एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो कि साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को लेकर हैं। हालांकि, चिरंजीवी ने अब इस लेकर खुलकर बात की है और उनके खिलाफ फेक खबर फैलाने वालों पर बरसते नजर आए हैं।

चिरंजीवी ने किया पोस्ट

दरअसल, चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा- कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित चिकित्सा परीक्षण करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है। मैं अलर्ट पर था और कोलन स्कोप टेस्ट था। मैंने कहा कि गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और उन्हें हटा दिया गया। ‘तो पहले परीक्षण करें मैंने ही कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया होता तो यह कैंसर में बदल गया होता। इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और मेडिकल टेस्ट/स्क्रीनिंग करानी चाहिए’, मैंने ही कहा था।

chiranjeevi

पत्रकारों पर भड़कते दिखे एक्टर

लेकिन कुछ मीडिया संगठनों ने इसे ठीक से नहीं समझा और जागरुकता के अभाव में ‘मुझे कैंसर हो गया’ और ‘मैं इलाज से बच गया’ जैसे लेख स्क्रॉल करने लगे और वेब लेख लिखने लगे। इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हुआ। कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है। साथ ही ऐसे पत्रकारों से भी एक अपील। बिना विषय को समझे ऊटपटांग न लिखें। इससे कई लोग डरे और आहत हुए हैं।