newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Vs South Cinema:बॉलीवुड के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद सुपरस्टार महेश बाबू का यू-टर्न, कहा- मैं तो मजाक…

Bollywood Vs South Cinema: महेश बाबू का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। कुछ लोग महेश के सपोर्ट में उतर आए जबकि एक धड़ा महेश के विरोध में खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर की आलोचना भी हो रही है। हालांकि अब अपने ही बयान पर एक्टर ने सफाई जारी की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही भाषा विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी बीच महेश बाबू के अफोर्ड वाले बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपनी फिल्म मेजर के ट्रेलर रिलीज के दौरान कहा कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है और वहां मैं अपना टाइम बर्बाद नहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा था कि मुझे हिंदी फिल्मों से अक्सर ऑफर्स मिलते रहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं और मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती है। इस बयान के बाद एक्टर ने यूटर्न मारा है।

अपने बयान से पलटे महेश बाबू

महेश बाबू का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। कुछ लोग महेश के सपोर्ट में उतर आए जबकि एक धड़ा महेश के विरोध में खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर की आलोचना भी हो रही है। हालांकि अब अपने ही बयान पर एक्टर ने सफाई जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने सफाई पेश करते हुए कहा  है कि वो टिप्पणी सिर्फ एक मजाक था उसे दूसरे तरीके से न लिया जाए। मैं सभी भाषाओं और सिनेमा का सम्मान करता हूं। एक्टर ने कहा कि वो जहां(साउथ) काम करते हैं उन्हें वहां बहुत प्यार और सम्मान मिला है..और वो वहीं बहुत खुश महसूस करते हैं। उन्हें खुशी है कि तेलुगू सिनेमा बहुत ही अच्छे तरीके से ग्रो कर रहा है।

राजामौली के साथ करेंगे काम

काम की बात करें तो एक्टर जल्द आरआरआर निर्माता राजामौली के साथ मिलकर एक फिल्म करने वाले हैं। ये फिल्म भी पेन इंडिया होने वाली है। हालांकि फिल्म से जुड़ी जानकारी और नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि राजामौली की फिल्म आरआरआर पहले ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।