newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Liger: आमिर खान का सपोर्ट कर बुरे फंसे विजय देवराकोंडा, लाइगर का भी होने लगा बॉयकॉट

Boycott Liger: आमिर खान को सपोर्ट करना विजय देवरकोंडा को पड़ा महंगा, जानिये आखिर क्यों लाइगर फिल्म का हो रहा बॉयकॉट विजय देवरकोंडा के साथ इस फिल्म में अनन्या पांडेय भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा माइक टाइसन भी फिल्म में दिखने वाले हैं। लेकिन फिर भीलाइगर फिल्म का बॉयकॉट क्यों शुरू हो गया है यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) दक्षिण भाषा फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। उनकी एक फिल्म आ रही है – लाइगर (Liger)। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। लेकिन रिलीज़ के पहले ही इस फिल्म का बॉयकॉट (#boycottliger) होने लगा है। पिछले कई दिनों से हमने देखा कई फिल्मों को बॉयकॉट (#boycottbollywood) करने का चलन ट्वीटर पर चला है और जिन फिल्मों के लिए बॉयकॉट का चलन चला, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। कभी फिल्म के कंटेंट के कारण दर्शक फिल्म देखने के लिए नहीं गए तो कहीं बॉयकॉट का असर इतना हुआ की व्यक्तिगत कारणों से भी लोग फिल्म देखने के लिए नहीं गए। ऐसा ही कुछ विजय की फिल्म लाइगर के साथ भी होता हुआ दिख रहा है। विजय देवरकोंडा के साथ इस फिल्म में अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा माइक टाइसन (Mike Tyson) भी फिल्म में दिखने वाले हैं। लेकिन फिर भी लाइगर फिल्म का बॉयकॉट क्यों शुरू हो गया है यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

काफी समय से विजय की फिल्म लाइगर की लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं। मुझे याद है, इस फिल्म की प्रतीक्षा वैसे ही हो रही है जैसे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) की हुई थी। आजकल जो ट्रेंड चल रहा है शायद अगर आज अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा रिलीज़ होती तो वो भी किसी न किसी कारण से बॉयकॉट का शिकार हो जाती। खैर, मैं तो यहां सिर्फ यह बताने का प्रयास कर रहा हूं की आखिर कितनी उत्सुकता से लोग फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ और गीतों के रिलीज़ के बाद बहुत सारे दर्शकों ने उसकी प्रशंसा की है। इसके आलावा विजय भी फिल्म के प्रमोशन को लेकर हर जगह गए हैं। बड़े से बड़े शो से लेकर छोटी से छोटी चाय की दुकान पर, लेकिन फिर भी विजय की फिल्म लाइगर का बॉयकॉट शुरू हो गया है।

कौन है बड़ा कारण

लाइगर फिल्म का बॉयकॉट होने की वजह है करण जौहर (Karan Johar)। जी हां लोगों का ऐसा मानना है क्योंकि इस फिल्म से करण जौहर जुड़े हैं इसलिए हम इस फिल्म को बॉयकॉट करते हैं। काफी समय से ट्वीटर पर देखने को मिल रहा है, लोग करण जौहर, नेपोटिस्म, खान स्टार्स इन सब पर तीखे हमले करते दिखते हैं। लोग आउटसाइडर्स की फिल्म को तो दिल खोलकर स्वागत करते हैं, लेकिन जो इतने दिनों से सिनेमा पर राज कर रहे हैं उन्हें फौरन नकार देते हैं। वो ऐसे स्टार्स की फिल्म देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं जो इन बॉलीवुड गैंग की फिल्म है। इसके अलावा अगर ये लोग किसी भी फिल्म के साथ जुड़े हैं, तो भी लोग उन फिल्मों को नकार रहे हैं।

क्यों हो रहा है इन सबका बॉयकॉट

बॉयकॉट होने के बहुत से कारण हैं। कुछ साल पहले तक, लोगों ने इन सभी स्टार्स और बॉलीवुड वालों को खूब प्यार और स्नेह दिया था। लेकिन पिछले दो साल में देश के जिस तरह से हालात रहे और इस बीच जिस तरह के बयान इन सभी बॉलीवुड वालों के आते रहे। लोगों ने बॉलीवुड के कुछ लोगों को भारत विरोधी और हिंदुत्व विरोधी मानना शुरू कर दिया। लोगों ने इन्हें गैंग मान लिया जो हिंदुत्व विरोधी, भारत विरोधी है और नेपोटिस्म को बढ़ाता है। हिंदुत्व विरोधी और भारत विरोधी बातें इतने जोरों से फैली कि अब लोग, इन गैंग से जुड़ी फिल्मों को तुरंत नकारना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा विजय देवरकोंडा, फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के सपोर्ट में भी दिखे थे। इन सब कारणों से अब लाइगर का बॉयकॉट हो रहा है। अब ये बॉयकॉट आने वाले समय में क्या असर करता है ये तो वक़्त ही बताएगा।