newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस : CBI ने एक्टर के फ्लैट में किया क्राइम सीन रीक्रिएट

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) की विशेष जांच दल (SIT) शनिवार को अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट पर शनिवार की दोपहर को पहुंची, जहां क्राइम सीन (Crime Scene) को रिक्रिएट किया गया।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) की विशेष जांच दल (SIT) शनिवार को अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट पर शनिवार की दोपहर को पहुंची, जहां उन्हें 14 जून को फोरेंसिक टीम, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सहित अन्य लोगों ने मृत पाया था। एक अधिकारी ने बताया कि राजपूत के फ्लैट में सीबीआई की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिल कर अपराध के घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने यानी क्राइम सीन (Crime Scene) को रिक्रिएट करने पहुंची, जहां वह 14 जून को कथित तौर पर फंदे से लटकते पाए गए थे।

sushant singh rajput

फ्लैट में 5.30 घंटे रुकी टीम

CBI की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ दोपहर ढाई बजे एक्टर के अपार्टमेंट पहुंचे। टीम अभिनेता के फ्लैट में पांच घंटे से अधिक समय तक रहने के बाद रात करीब 8 बजे से वहां से रवाना हुई। अधिकारी ने बताया, ”वे घटना की उन कड़ियों को जोड़ने के लिए फ्लैट में पहुंचे जिनके कारण एक्टर की मौत हुई थी।”

cbi at sushant house

CBI के अधिकारी और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के विशेषज्ञ 7 से अधिक वाहनों में उनके आवास पर पहुंचे। उनके पहुंचते ही मीडियाकर्मियों और लोगों की वहां भारी भीड़ लग गई। अधिकारी ने कहा, ”राजपूत के रसोइया नीरज और फ्लैट में उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की टीम के साथ थे।” टीम पहले भवन के छत पर गई और फिर फ्लैट में गई। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई टीम जांच कर रही थी कि क्या आत्महत्या वहां पर संभव थी। टीम ने फॉरेंस‍िक टीम के साथ फ्लैट में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इसके बाद सुशांत के बेडरूम में डमी को फांसी से लटकाकर भी टेस्‍ट किया गया।

CBI पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से मिलेंगे

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक दूसरी टीम ने शनिवार को कूपर अस्पताल का दौरा किया जहां दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम हुआ था। उन्होंने कहा कि टीम ने कूपर अस्पताल के डीन से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन चिकित्सकों से भी मिलेंगे जिन्होंने पोस्टमार्टम किया था।