newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Zanai Bhosle: खूबसूरती और टैलेंट के मामले में श्रद्धा कपूर को कड़ी टक्कर देती हैं उनकी कजिन Zanai, आशा भोसले से है खास रिश्ता

Who is Zanai Bhosle: श्रद्धा के परिवार में श्रद्धा के अलावा उनके कई ऐसे भाई-बहन है जो कलाकार हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं श्रद्धा कपूर की कजिन सिस्टर जनाई के बारे में जो खूबसूरती के मामले में श्रद्धा को कड़ी टक्कर देती हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भला आज कौन नहीं जानता…”आशिकी गर्ल” आज फ़िल्मी गलियारों का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। श्रद्धा कपूर को न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनकी खूबसूरती की वजह से भी काफी सराहा जाता है। जैसा कि आप जानते हैं श्रद्धा कपूर बॉलीवुड के एक सेलिब्रेटेड फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। श्रद्धा अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी होने के साथ-साथ मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की भांजी हैं और रिश्ते में स्वर कोकिला कही जाने वाली दिवंगत भारत रत्न लता मंगेशकर की नातिन लगती हैं। श्रद्धा के परिवार में श्रद्धा के अलावा उनके कई ऐसे भाई-बहन है जो कलाकार हैं। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं श्रद्धा कपूर की कजिन सिस्टर जनाई के बारे में जो खूबसूरती के मामले में श्रद्धा को कड़ी टक्कर देती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zanai💜 (@zanaibhosle)

कौन है Zanai ?

Zanai Bhosle दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की बहन और मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती हैं। Zanai अपनी दादी आशा जी की तरह ही एक सिंगर हैं लेकिन वो खूबसूरती के मामले में अपनी कजिन सिस्टर श्रद्धा कपूर को भी कड़ी टक्कर देती हैं। Zanai Bhosle आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले और अनुजा की बेटी हैं। Zanai ने अपनी पढ़ाई इंस्टिट्यूट ले रोजी, स्विट्जरलैंड से साल 2020 में पूरी की है और फ़िलहाल मुंबई में रह रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zanai💜 (@zanaibhosle)

Zanai के एक भाई भी हैं, जिनका नाम रंजय भोसले है। पेशे से Zanai एक सिंगर हैं। सोशल मीडिया पर उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। Zanai एक म्यूजिक आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक इंटरप्रेन्योर भी हैं। साल 2017 में जनाई ने इंटरप्रेन्योर की ओर रुख किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zanai💜 (@zanaibhosle)

उन्होंने मुंबई के हिल रोड में अपना खुद का Apple अधिकृत पुनर्विक्रेता स्टोर iAzure शुरू किया। जनाई भोसले म्यूजिक बैंड 6 पैक के साथ काम करती हैं। यह बैंड भारत का पहला ट्रांसजेंडर बैंड है। बता दें कि Zanai एक सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। साल 2016 में उन्हें इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक डांस शो करते हुए देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zanai💜 (@zanaibhosle)

आशा भोसले ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जनाई ने सात साल की उम्र में ही भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और उसे वेस्टर्न ओपेरा में प्रशिक्षित किया गया था। बता दें कि जनाई ने हिल पोरी हिला नामक गीत गाया, जो उषा मंगेशकर के गीत का रीमिक्स संस्करण था। जिसे यश राज फिल्म्स बैंड द्वारा लॉन्च किया गया था। जनाई भोसले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का अनुसरण करती हैं। उन्होंने अपनी संस्था के लिए ‘तेरा ही एहसास है’ नामक एक भक्ति गीत गाया है। सिंगर और एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ जनाई एक अच्छी बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं।