newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस : NCB आज फिर करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, हो सकती हैं गिरफ्तार?

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद आज फिर यानी सोमवार को एनसीबी उनसे पूछताछ करेगी।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पुरे एक्शन मोड है। एनसीबी इस मामले में लगातार गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही है। इस केस की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से एनसीबी ने रविवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद आज फिर यानी सोमवार को एनसीबी ने रिया को बुलाया है और पूछताछ करेगी।

Rhea CBI

माना जा रहा है कि एनसीबी के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है, जिसका जवाब अब तक रिया पूरी तरह से नहीं दे पाई हैं, यही वजह है कि आज भी उनसे पूछताछ होगी। उधर सीबीआई ने भी कूपर अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई, एनसीबी और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहे हैं।

rhea at ncb office

रविवार को क्या हुआ

रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची और शाम करीब छह बजे वहां से निकलीं। वहां से निकलते समय रिया के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे। एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया कि रिया को आज की ही तरह सोमवार को फिर से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिया ने स्वीकार किया है कि वह मादक पदार्थों का सेवन खुद नहीं करती थीं, बल्कि सुशांत के लिए रखती थीं।

rhea sushant

इसके साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी रविवार को कूपर अस्पताल पहुंची और वहां सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू का भी बयान दर्ज किया।

deepesh sawant sushant

इससे पहले रविवार सुबह, शनिवार को गिरफ्तार किए गए सुशांत सिंह के घर काम करने वाले उनके सहायक दीपेश सावंत को नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया है। सावंत को दिन भर हुई पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे रविवार सुबह एनसीबी अदालत में पेश किया गया, जहां उसे नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेजने का निदेश दिया गया।

इसके साथ ही इस मामले में एनसीबी अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सबसे प्रमुख संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक तथा सुशांत के घर प्रबंधक सैमुअल मिरांडा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।