newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में US में फंसा पेच, 2 साल से CBI कर रही है इसका इंतजार

SSR Case: सीबीआई अब तक कोर्ट को अपनी जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं दे पाई है। इस पूरे मामले के कुछ जानकार लोग बताते हैं कि सीबीआई के द्वारा पूछे गए सवालों पर यूनाइटेड स्टेटस से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण पूरी जांच पिछले करीब तीन सालों से लंबित है।

नई दिल्ली। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई अब तक कोर्ट को अपनी जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं दे पाई है। इस पूरे मामले के कुछ जानकार लोग बताते हैं कि सीबीआई के द्वारा पूछे गए सवालों पर यूनाइटेड स्टेटस से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण पूरी जांच पिछले करीब तीन सालों से लंबित है। आपको बता दें कि सीबीआई ने साल 2021 में ही अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित Google और Facebook के मुख्यालय को एक औपचारिक अनुरोध भेजा था। जिसमें सीबीआई ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा सभी हटाई गई चैट, ईमेल या पोस्ट की डिटेल को एजेंसी के साथ शेयर करने के लिए कहा था, ताकी सीबीआई सभी चैट्स, मेल और पोस्ट का एनालिसिस कर घटनाओं की पृष्ठ्भूमि को समझ सके।

आपको बता दें कि 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। भारत और अमेरिका के बीच हुए पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत सीबीआई ने इस मामले में अमेरिका से साल 2021 में मदद मांगी थी। सीबीआई ने नवंबर 2021 में अमेरिकी अधिकारीयों से संपर्क कर अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित FB और गूगल के मुख्यालय से औपचारिक तौर पर अनुरोध कर अभिनेता की डिलीट की गई चैट और ईमेल की हिस्ट्री मांगी थी।

सीबीआई के अधिकारीयों ने बताया कि- ‘हम पिछले करीब तीन सालों से इन तकनिकी सबूतों के लिए अमेरिका के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ये वो सबूत हैं जो इस पूरे मामले में हमें तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने में मदद कर सकता है।

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखने वाले वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने बताया कि उन्हें इन तकनिकी साक्ष्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कहा- ‘सीबीआई इस पूरे मामले को स्लो डेथ बनाने की कोशिश कर रही है।’

इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को एक टीवी चैनल पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि कुछ व्यक्तियों ने दावा कि इस मामले में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। राज्य ने उनसे संपर्क किया है और अनुरोध किया है कि वो ये एविडेंस जल्द से जल्द पुलिस को सौंपे।