newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swara Bhaskar: ‘औकात से ज्यादा मुंह नहीं…’, मुस्लिम युवाओं के गरबा खेलने के सपोर्ट में स्वरा ने किया कमेंट, यूजर्स ने खोद डाले पुराने वीडियो

Swara Bhaskar: दरअसल एक पत्रकार ने इंदौर के गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी थी और कहा था कि डियर मुस्लिम…गरबा सिर्फ डांस नहीं है बल्कि नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने का एक तरीका है..ये हमारे धर्म से जुड़ा है

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री में बेबाक और बोल्ड बयानों के लिए जानी जाती हैं।एक्ट्रेस हर बार कुछ न कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे वो लोगों के निशाने पर आ जाती है। अब यूजर्स को स्वरा का एक और बयान पसंद नहीं आया है जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खदेड़ा जा रहा है। स्वरा की पूराने पाकिस्तानी वीडियो भी यूजर्स खोद-खोद ला रहे हैं और एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है..इसके लिए आपको पीछे की पूरी कहानी जाननी होगी कि आखिरी कहानी शुरू कहां से हुई।

swara bhashkar

इंदौर की घटना की निंदा

दरअसल एक पत्रकार ने इंदौर के गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी थी और कहा था कि डियर मुस्लिम…गरबा सिर्फ डांस नहीं है बल्कि नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने का एक तरीका है..ये हमारे धर्म से जुड़ा है। अगर आपको इसमें आस्था है तो घर वापसी करें और मां को समर्पित हो जाएं..नहीं तो दूर रहे। इस पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा-सचमुच दुनिया में संघियों के खाली दिलों से छोटा कुछ नहीं! लोगों का क्षुद्र दयनीय झुंड! इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने स्वरा की खटिया खड़ी कर दी है। लोग जमकर एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं।


लोगों ने लगा दी क्लास

एक यूजर ने लिखा- मैं असहमत हूं। संघियों के खाली दिलों की तुलना में इन दिनों आपके लोगों का बैंक बैलेंस बहुत छोटा है! एक अन्य यूजर ने लिखा-अरे खाली दिमाग वाली स्वरा @ReallySwara…बस हमें बताएं कि केवल मुस्लिम पुरुष ही गरबा क्यों खेलना चाहते हैं, मुस्लिम महिलाएं क्यों नहीं?। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप सलमान खान के सामने मुजरा करने पर ध्यान क्यों नहीं देते? औकात से ज्यादा मुंह नहीं खोलना चाहिए। इतना ही नहीं यूजर्स ने एक्ट्रेस का पुरानी वीडियो भी खोद निकाला है जिसमें वो जमकर पाकिस्तान की तारीफ कर रही हैं और लाहौर को सबसे सुंदर जगह बता रही हैं।