newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T-Series Entry On OTT: ओटीटी पर T-Series की एंट्री, बेहतरीन गानों के बाद अब बनाएंगे शानदार वेब-सीरीज़

T-Series Entry On OTT: भूषण कुमार अपनी इस अनाउंसमेंट पर खुशी जताते हुए आगे कहते हैं, “टी-सीरीज हमेशा से ही दमदार कहानियों पर विश्वास करता आया है, चाहे वह संगीत का माध्यम हो या फिल्म का।

नई दिल्ली। बेहतरीन चुनिंदा संगीतों की लंबी लिस्ट रखने के साथ ही अच्छे लिरिक्स वाले गानों से लोगों का मनोरंजन करने वाली टी-सीरीज कंपनी, जो अब तक अपने मधुर संगीत से ऑडियंस का मनोरंजन करती आई है। अब वही टी-सीरीज ओटीटी की बढ़ती पॉपुलेरिटी को देखते हुए वेब-सीरीज प्रोड्यूस करने की दुनिया में भी कदम रख रही है। टी-सीरीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार का कहना है कि लोगों के लिए अच्छे गानों की सीरीज पेश करने के बाद उनका अगला मकसद बेहतरीन कॉन्टेंट क्रिएट करना है, जिसे सभी सेक्टर्स के दर्शक पसंद कर सकें। उनकी कोशिश रहेगी, कि ये शानदार शैली वाले शो सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हों सकें।

t-series

भूषण कुमार अपनी इस अनाउंसमेंट पर खुशी जताते हुए आगे कहते हैं, “टी-सीरीज हमेशा से ही दमदार कहानियों पर विश्वास करता आया है, चाहे वह संगीत का माध्यम हो या फिल्म का। अपनी इसी अच्छे कॉन्टेंट वाली विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, हम पॉवरहाउस कॉन्टेंट निर्माता आनंद एल राय, अनुभव सिन्हा, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता, संजय गुप्ता, बिजॉय नांबियार, सुपरन एस वर्मा, मिखिल मुसाले, सौमेंद्र पाधी जैसे कई अन्य दिग्गजों के साथ वेब-सीरीज का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं। हमारा अहम लक्ष्य है कि ओटीटी के जरिए हम दर्शकों के सामने फ्रेश, ओरिजनल और एकदम अलग स्टोरी पेश करें।”

bhoosan kumar

उन्होंने आगे कहा,” हमारा लक्ष्य ऐसा कॉन्टेंट बनाने का है, जो दर्शकों को उससे जोड़े रखेगा, साथ ही इस के आधार पर हम नए बाजारों को भी टैप करेंगे। हम शानदार म्यूज़िक, फिल्म्स और वेब शो का निर्माण कर विविधतओं के साथ एक रचनात्मक केंद्र बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट की घोषणा की, जिसमें 5g स्पेक्ट्रम के विस्तार में बढ़िया सुधार देखने को मिल रहा है।

BHOOSAN KUMAR 2

इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ग्रामीण भारत को भी साल 2025 तक ऑप्टिक फाइबर के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिसका अर्थ ये है, कि इंटरनेट सरल तरीके से और कम लागत में प्रभावी रूप से उपलब्ध हो सकेगा, जो निश्चित तौर पर ओटीटी और कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया को और बढ़ावा देगा।”