newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tanushree Dutta: अध्यात्म की तरफ जा रहीं तनुश्री दत्ता, बॉलीवुड माफियाओं को लेकर खोला मोर्चा, कहा- “रावण की लंका जरूर जलेगी”

Tanushree Dutta: तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड और नाना पाटेकर पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में हमेशा से गुटबाजी होती रही है,

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड को लेकर दिए बयान के बाद से ही संग्राम जारी है। कई स्टार्स ने प्रियंका को सपोर्ट किया और अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। इस लिस्ट में शेखर सुमन, कंगना रनौत, शर्लिन चोपड़ा का नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में मीटू मूवमेंट के दौरान मुखर रहने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी शामिल हो गई हैं जिन्होंने बॉलीवुड पर हमला बोलते हुए काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है, तो चलिए जानते हैं कि तनुश्री ने क्या कहा है।

TANUSHREE

एक दिन जरूर जलेगी रावण की लंका- तनुश्री

तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड और नाना पाटेकर पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में हमेशा से गुटबाजी होती रही है, एक गैंग काम कर रहा है जो आउटसाइड्स को मौका नहीं देता है। मूवी माफियाओं आउटसाइडर्स को टारगेट करते हैं।

जिन लोगों का फिल्मों से जुड़ा बैकग्राउंड नहीं होता है, ये मूवी माफियाओं उन लोगों को बहुत परेशान करते हैं। मैं मिस इंडिया के जरिए बॉलीवुड में आई और मूवी माफियाओं ने मुझे टारगेट किया।मूवी माफिया न्यूकमर्स को इतना परेशान करते है कि वो बॉलीवुड छोड़कर चले जाए या खुद ही हार मानकर पीछे हट जाएं।

किसी गैंग का हिस्सा बनना जरूरी- तनुश्री

तनुश्री ने आगे कहा कि अगर आपको बॉलीवुड में रहना है तो किसी गैंग का हिस्सा बनना पड़ेगा और उसके तलवे भी चाटने पड़ेंगे। इन माफियाओं के कॉन्टेक्ट नेताओं से होते हैं…इसके बहुत ठाठ-बाठ होते हैं.। आज मैं अध्यात्म से जुड़ गईं हूं और मुझे शांति मिल रही हैं। मैं खुश हूं और शांत हूं। अगर मैं भी इन लोगों की वजह से परेशान होने लगी तो मेरा भी हाल सुशांत सिंह राजपूत जैसा होगा। मैं प्रार्थना करती हूं कि एक दिन रावण की लंका जरूर जलेगी। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब तनुश्री ने बॉलीवुड और बॉलीवुड माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला है। इससे पहले भी उन्होंने कई बार बॉलीवुड माफियाओं से जान का खतरा बताया है।