newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: शाहरुख खान के लाडले का बेल ऑर्डर हुआ सार्वजनिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- आर्यन को आरोपित साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं

Aryan Khan Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 26 दिन हिरासत में रहे। उनके खिलाफ एनीसीबी को कई सबूत नहीं मिला। अब इस केस को लेकर लेटेस्ट खबर ये है कि उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बेल का ऑर्डर शनिवार को सार्वजनिक कर दिया गया है।

नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 26 दिन हिरासत में रहे। उनके खिलाफ एनीसीबी को कई सबूत नहीं मिला। अब इस केस को लेकर लेटेस्ट खबर ये है कि उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बेल का ऑर्डर शनिवार को सार्वजनिक कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट ने 14 पन्नों को आदेश भी दिया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे ये साबित होता कि उन्होंने अपराध करने की साजिश की थी।

बेल ऑर्डर के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- ‘कोर्ट के सामने ये साबित करने के लिए कोई ऑन-रिकॉर्ड पॉजिटिव सबूत पेश नहीं किए गए, सभी आरोपी व्यक्ति सामान्य इरादे से गैरकानूनी कार्य करने के लिए सहमत हुए। अदालत इस बात के प्रति सेंसेटिव है कि सबूत के रूप में बुनियादी सामग्री होनी चाहिए, जिससे आवेदकों के खिलाफ साजिश के मामले को साबित किया जा सके।’

इसके अलावा कोर्ट ने ये भी कहा कि सिर्फ इसलिए कि आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा एक ही क्रूज में थे। ये अपने आप में उनके खिलाफ साजिश के आरोप का आधार नहीं हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 14 पन्नों की रिलीज ऑर्डक के साथ आदेश में ये भी कहा कि एनसीबी, जांच अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए सभी आरोपी व्यक्तियों के कंफेशन वाले बयान पर भरोसा नहीं कर सकता है क्योंकि ये बाध्यकारी नहीं है।

बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया था। इस मामले में आर्यन खान समेत कई अन्य लोगों को पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरूख खान ने बेटे आर्यन के लिए वकीलों की लंबी लाइन खड़ी कर दी थी। काफी मश्क्कत के बाद आर्यन जेल से बाहर आ पाए थे।