newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Box Office collection: KGF-2 के सामने सूखे पत्ते की तरह उड़ गई बीस्ट, यश की फिल्म ने तीसरे दिन ही रच दिया इतिहास

Box Office collection: विजय की बीस्ट केजीएफ चैप्टर 2 से एक दिन पहले रिलीज हुई थी, फिर भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। हालांकि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा था। लेकिन केजीएफ चैप्टर 2  के रिलीज के बाद फिल्म की मिट्टी पिट गई है।

नई दिल्ली। सुपरस्टार थलपति विजय स्टारर बीस्ट बाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। विजय की बीस्ट केजीएफ चैप्टर 2 से एक दिन पहले रिलीज हुई थी, फिर भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। हालांकि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा था। लेकिन केजीएफ चैप्टर 2  के रिलीज के बाद फिल्म की मिट्टी पिट गई है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन बीस्ट अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के साथ ही सारे रिकॉर्ड को तोड़ती दिख रही है। फिल्म की कमाई को देखते हुए सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म राजामौली की आरआरआर की बराबरी करेगी।

कैसा रहा बीस्ट का कलेक्शन

थलपति विजय की फिल्म बीस्ट के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म सिनेमाघरों में 13 अप्रैल को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था लेकिन वो बज कमाई के बिल्कुल विपरीत निकला। दर्शकों को फिल्म की कहानी कमजोर लगी। शनिवार को फिल्म बीस्ट ने घरेलू बाजार में 10 से 12 करोड़ की कमाई की। जबकि वर्ल्ड वाइड 18 से 20 करोड़ की कमाई की। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 155 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। बता दें कि फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है।


कैसा रहा यश की केजीएफ चैप्टर 2 का कलेक्शन

वहीं दूसरी तरफ केजीएफ चैप्टर 2 की रफ्तार तीसरे दिन भी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक कलेक्शन के मामले में हाफ सेंचुरी मार रही है। हालांकि फिल्म ने तीसरे दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने तीसरे दिन 140 करोड़ की बंपर कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर सिंह टुटेजा के ट्वीट के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 (KGF chapter 2 Box Office collection Day 3) के हिंदी वर्जन ने तीसरे दिन 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं कुल कलेक्शन की बात करें तो सभी भाषाओं में फिल्म ने तीसरे दिन 240 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने के लिए तैयार है।