newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Setu Box Office Collection Day 3: राम सेतु का कलेक्शन भी तीसरे दिन रहा कम, तीन दिन में जलवा नहीं दिखा पाए अक्षय कुमार

Ram Setu Box Office Collection Day 3: राम सेतु का कलेक्शन भी तीसरे दिन रहा कम, तीन दिन में जलवा नहीं दिखा पाए अक्षय कुमार यहां हम आपको इस फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन तो बताएंगे साथ में फिल्म की सफलता और असफलता पर भी चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली। राम सेतु फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन (Ram Setu Box Office Collection Day 3) घट गया है। जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु ने अपने पहले दिन में बेहतरीन कलेक्शन करके सभी को चौंका दिया है वहीं राम सेतु फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन (Ram Setu Collection) चौंकाने वाले हैं। फिल्म ने पहले दिन में 15 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया था लेकिन वहीं दूसरे दिन फिल्म का कारोबार बढ़ने की जगह घटने लगा। तीसरे दिन दो फिल्म का कलेक्शन और ही कम रहा। राम सेतु वो फिल्म है जिसका काफी समय से इंतज़ार हो रहा था। अक्षय कुमार की फिल्म को हमेशा अच्छा प्यार मिलते आया है लोगों ने उनकी फिल्मों को प्यार दिया है लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि उनकी ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। ऐसे में क्या राम सेतु फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर (Ram Setu Box Office) असफल हो सकती है। यहां हम आपको इस फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन तो बताएंगे साथ में फिल्म की सफलता और असफलता पर भी चर्चा करेंगे।

राम सेतु फिल्म के तीसरे दिन की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने मात्र 8 करोड़ 75 लाख रूपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन में 15 करोड़ 25 लाख का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन में 11 करोड़ 40 लाख का कारोबार किया था। ऐसे में उम्मीद थी कि तीसरे दिन भी फिल्म दहाई के आंकड़े में ही कारोबार करेगी लेकिन फिल्म मात्र 8 करोड़ 75 लाख रूपये का ही कारोबार कर सकी है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन देखें तो अब तक मात्र 35 करोड़ 40 लाख रूपये के आसपास हुआ है।

राम सेतु फिल्म को बनाने में करीब 150 करोड़ रूपये का बजट लगा है। अगर फिल्म इसी गति के साथ बढ़ती है तो ये अपने लागत का हिस्सा भी नहीं कमा पाएगी और अक्षय कुमार की फिल्मों में एक और फ्लॉप फिल्म शामिल हो जाएगी। इस फिल्म से फिल्ममेकर और क्रिटिक को उम्मीद थी कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा में एक बार फिर से दर्शकों की वापसी कराएगी। लेकिन इतनी बड़ी फिल्म होने के बाद भी फिल्म अच्छा बिजनेस करने में नाकाम हो रही है।

अगर फिल्म की बात करें तो ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद भी आ रही लेकिन शायद भारत के तमाम दर्शकों तक फिल्म उस तरह से पहुंच नहीं पाई है जिस तरह इसे पहुंचना था। आने वाले दिन में फिल्म को वीकेंड मिलने वाला है हो सकता है फिल्म के कलेक्शन बढ़ें लेकिन जिस तरह से अभी फिल्म की कमाई हो रही है उमीदें बेहद कम हैं। त्यौहार के मौके पर ये फिल्म जलवा दिखाने में नाकाम रही है ऐसे में फिल्म फ्लॉप की ओर कदम रख सकती है। इसका प्रमुख कारण है की फिल्म जिस तरह से दर्शकों के सामने पहुंचनी चाहिए थी वैसे नहीं पहुंच पाई है।