newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों की भयानक दशहत, दुख और पीड़ा को दिखाती है फिल्म, ट्रेलर देखकर हिल जाएंगे आप

The Kashmir Files: फिल्म का ट्रेलर ही इतना धमाकेदार है कि फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट अब फैंस के बीच और बढ़ गई है। फिल्म पूरी तरह कश्मीरी पंडितों की यातना पर बनी है

नई दिल्ली।  ‘द ताशकंद फाइल्स’ के बाद एक और फिल्म आपके रोंगटे खड़े करने के लिए तैयार है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Trailer Out) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसमें कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की सच्ची कहानियों को दिखाया गया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर गुजरी दास्तान को ऐसे फिल्माया गया है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो गए। इस बात का अंदाजा आप ट्रेलर को देखकर ही लगा सकते हैं। ट्रेलर वाकई आपको अंदर से हिला कर रख देगा। फिल्म ज़ी स्टूडियोज और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित #IAmBuddha प्रोडक्शन के तहत बनाई हैं।

कश्मीरी पंडितों के खौफ और यातना पर बनी है फिल्म

फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती,अतुल श्रीवास्तव,पल्लवी जोशी,मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेक समेत  कई स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म में जान फूंकने की पूरी कोशिश की है। फिल्म बड़े पर्दे पर 11 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म के एक-एक सीन में जान डालने और सच्चाई को दिखाने की भरपूर कोशिश की है। फिल्म का ट्रेलर ही इतना धमाकेदार है कि फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट अब फैंस के बीच और बढ़ गई है। फिल्म पूरी तरह कश्मीरी पंडितों की यातना पर बनी है जिसमें उनके डर,दुख और परेशानियों को बखूबी फिल्माया गया है। ये ट्रेलर कश्मीरी पंडितों से जुड़ी हिंसा को तरोताजा कर देगा। फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है जिन्होंने ताशकंद जैसी गंभीर फिल्मों को पर्दे पर उतारा है।