newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KGF Chapter 2: केजीएफ 2 का पहला गाना हुआ रिलीज, बॉलीवुड के ये सुपरस्टार भी फिल्म में आएंगे नजर

KGF Chapter 2: 21 मार्च को इस फिल्म का पहला गाना तूफान रिलीज कर दिया गया है। केजीएफ चैप्टर 2 पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

नई दिल्ली। मनोरंजन की दुनिया में बॉलीवुड फिल्मों का तो प्रभुत्व है ही, साउथ की फिल्मों ने भी अपना अच्छा प्रभाव जमाया है। न केवल दक्षिण भारत में बल्कि साउथ की कुछ फिल्मों ने हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर भी अपना परचम लहराया है यहां तक तो कई बार साउथ की ये फिल्में बड़े बजट वाली हिंदी फिल्मों को भी पछाड़ गईं हैं। ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’ ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। इसके अलावा कन्नड़ सिनेमा की फिल्म फ्रेंचाइजी केजीएफ, जिसका दूसरा भाग केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है, इसके पहले भाग को देखने के बाद दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे। फैन्स का ये इंतजार अब खत्म हो गया है और ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म के प्रमोशन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसी के तहत सोमवार यानी 21 मार्च को इस फिल्म का पहला गाना ‘तूफान’ रिलीज कर दिया गया है। केजीएफ चैप्टर 2 पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

इसका पहला गाना भी पांचों भाषाओं में जारी किया गया है। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद से दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। केजीएफ चैप्टर 2  हिंदी में तूफान के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। संगीत रवि बसर ने दिया है, जबकि गाने को आवाज ब्रिजेश शांडिल्य, मोहन कृष्ण, लक्ष्मण दत्ता नाइक समेत कई सिंगर्स ने दी है। ये गाना मुख्य रूप से फिल्म के किरदार रॉकी की शख्सियत का परिचय करवाता है, जिसे यश निभा रहे हैं। बता दें, फिल्म का टीजर आ पहले ही आ चुका है, जबकि इसका ट्रेलर 27 मार्च को रिलीज करने का ऐलान किया गया है।

केजीएफ एक पीरियड फिल्म है, जिसके पहले भाग में 70-80 के दौर में कोलर गोल्ड माइंस पर कब्जे को लेकर राजनैतिक और माफिया के गठजोड़ को दिखाया गया है। वहीं इस फिल्म के दूसरे भाग में संजय दत्त विलेन अधीरा के किरदार में नजर आएंगे और रवीना टंडन फिल्म में पॉलिटिशियन के रोल में दिखाई देंगी।

हिंदी बेल्ट में ये फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी की कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ लेकर आ रही है। गौरतलब है कि 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 1 जबरदस्त रूप से कामयाब रही थी। इस फिल्म से हिंदी ने लगभग 45 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था और ट्रेड ने भी इस फिल्म को हिट घोषित किया था।