newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के शरीर में दिखी हलचल, कॉमेडियन को सुनाई जा रही है अमिताभ बच्चन की आवाज, जानें डिटेल

Raju Srivastava: 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते वक़्त हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद से उनके फैंस बेहद दुखी हैं और लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

नई दिल्ली। जाने माने कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की तबीयत में अब सुधार देखने को मिला है। आपको बता दें कि बीते 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते वक़्त हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद से उनके फैंस बेहद दुखी हैं और लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस सब के बीच राजू श्रीवास्तव के परिवार ने बयान जारी कर फैन्स से अपील की है कि वो ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।

राजू श्रीवास्तव के शरीर में दिखी हलचल

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद से लगातार उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिस कारण उनके परिवार और फैन्स के बीच काफी दुःख का माहौल है लेकिन अब राजू के हेल्थ को लेकर जो खबर आ रही है उसे सुनकर उनके परिवार और फैन्स को बेहद ख़ुशी होगी। जी हां, राजू श्रीवास्तव की ताजा एमआरआई रिपोर्ट के मुताबिक उनके ब्रेन के निचले हिस्से में काफी कम नुकसान हुआ है। यही कारण है कि पिछले दो दिनों में कॉमेडियन के हाथ पैर , आंख की पुतली और गले में कुछ हरकत दिखाई दी है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि राजू के आंख के रेटिना मूवमेंट को सही मायनों में एक अच्छी खबर माना जा सकता है और इसमें अभी एक हफ्ते का वक्त और लग सकता है।

राजू के नाम बिग बी का मैसेज

राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दुःख जताया है और कॉमेडियन के नाम एक ऑडियो संदेश जारी किया है। दरअसल, राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में अमिताभ को डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऐसी हालत में किसी फेवरेट इंसान की आवाज रिकवरी में सकारात्मक भूमिका निभा सकती है। इसके 5 मिनट के अंदर ही बिग बी ने अपने अंदाज में राजू के नाम एक ऑडियो मैसेज जारी किया।

राजू के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बिग बी ने अपने मैसेज में कहा है कि ‘राजू उठो, बस बहुत हुआ। अभी बहुत काम करना है… अब उठ जाओ और हम सबको हंसना सिखाते रहो।’ परिवार ने बताया कि इस मैसेज को राजू को सुनाया गया है और आगे भी बीच-बीच में सुनाया जाएगा।