newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salaar V/S Dunki: एक ही दिन होगा सालार और डंकी का बड़ा क्लैश, सोशल मीडिया पर अभी से भिड़े फैंस, जानें क्या है ट्रेड एक्सपर्ट का कहना

Salaar V/S Dunki: बड़े क्लैश पर बात करते हुए इंडिया टुडे से तरण आदर्श ने कहा कि ये बॉक्स ऑफिस के लिए ठीक नहीं है क्योंकि इससे दो इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस बंट जाएगा और बिजनेस के लिहाज से भी ये ठीक नहीं है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में बाहुबली बन धमाल मचा चुके प्रभास की फिल्म ‘सालार पार्ट 1 की रिलीज की तारीख का ऐलान हो चुका है। तारीख सामने आती ही सोशल मीडिया पर अलग ही जंग छिड़ गई है। जंग है शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच, जोकि अपने-अपने स्टार्स की फिल्म को अभी से सुपरहिट बता रहे हैं। बता दें कि सालार के मेकर्स ने तारीख के अलावा प्रभास का फिल्म से नया पोस्टर भी जारी किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर की फिल्म कब रिलीज होने वाली है और सोशल मीडिया पर फैंस और एक्सपर्ट का क्या कहना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)


एक ही दिन रिलीज होगी डंकी और सालार

प्रभास की सालार 22 दिसंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जबकि पहले फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। वहीं शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अब बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिलेगा, जिसे लेकर अभी से फैंस सोशल मीडिया पर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। दोनों ही फिल्में पैन इंडिया फिल्म है और अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगीं। दोनों सुपरस्टार्स के फैंस अभी से इस चीज को लेकर आपस में भिड़ गए हैं कि कौन बड़ा सुपरस्टार साबित होगा।  रिलीज की तारीख के साथ प्रभास का एक पोस्टर भी सामने आया है जिसमें वो खून से लथपथ दिख रहे हैं और हाथ में बड़ा चाकू है।


एक्सपर्ट की क्या है रॉय

बड़े क्लैश पर बात करते हुए इंडिया टुडे से तरण आदर्श ने कहा कि ये बॉक्स ऑफिस के लिए ठीक नहीं है क्योंकि इससे दो इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफिस बंट जाएगा और बिजनेस के लिहाज से भी ये ठीक नहीं है। सभी को अपने मुताबिक फिल्म रिलीज करने का अधिकार है लेकिन ये दो इंडस्ट्री में फासले पैदा कर सकती है। वहीं फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का कहना है कि इससे बॉक्स ऑफिस पर गलत असर पड़ने वाला है क्योंकि भारत में 10 हजार स्क्रीन्स हैं और दो मेगा फिल्मों में बंट जाएंगी। दोनों ही फिल्में अपने तय आंकड़ों से कम कमाएंगी। इससे दोनों की फिल्मों का कलेक्शन प्रभावित होगा।