newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Releases: इस हफ्ते इन फिल्मों और शोज का रहेगा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोलबाला

OTT Releases: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह की फिल्में और सीरीज भी रिलीज होती रहती हैं। इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्म और शो रिलीज हो रही है उसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देशभर के सिनेमाघर बंद पड़े है। यही वजह हैं कि बड़े स्टार्स भी अब डिजिटल प्लेटफार्म का रुख कर रहे है। लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलाज डेट भी टाल दी गई है और कई को ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया। ऐसे में अब आपके मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी कुछ है। हर हफ्ते इन पर अलग-अलग तरह की फिल्में और सीरीज भी रिलीज होती रहती हैं। इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्म और शो रिलीज हो रही है उसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

OTT Platform

धूप की दीवार 

धूप की दीवार के बारे में बात करते हुए, शैलजा केजरीवाल, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने साझा किया, ‘शो उन परिवारों की कहानी को दर्शाता है जो युद्ध के परिणामों का सामना करते हैं और उनके सामान्य संघर्षों और दुखों को उजागर करते हैं, चाहे वह सीमा के किसी भी तरफ हो। यह शो 25 जून 2021 से जी5 पर सभी वैश्विक बाजारों में स्ट्रीम होगा और जी5 के पाकिस्तानी शो के विशाल पुस्तकालय में एक महत्वपूर्ण एडिशन है।

रे

नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को रे का टीज़र जारी किया है, जिसमें इस एंथोलॉजी फ़िल्म की सभी कहानियों की झलक मिलती है। रे में मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। मनोज की कहानी का शीर्षक हंगामा है क्यों बरपा, केके मेनन की कहानी का शीर्षक बहरूपिया, अली फ़ज़ल की कहानी का फॉरगेट मी नॉट और हर्षवर्धन की कहानी का टाइटल स्पॉटलाइट है। यह फ़िल्म 25 जून को स्ट्रीम की जाएगी।

सेक्स/ लाइफ

ये फिल्म 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। सेक्स/लाइफ एक लव ट्रायंगल की कहानी है। इसमें महिला शादी के बाद भी अपने पिछले प्यार को भुला भी नहीं पाती है। फिल्म में महिलाओं के पैशन को दिखाया गया है। फ‍िल्‍म में भरपूर इंटिमेट सीन दिखाए जाएंगे।

Thaen

ये फिल्म जून 25 को सोनी लिव एप पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फ‍िल्‍म की कहानी एक ऐसे पति की है जो अपनी पत्नी की दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए व्यवस्था से लड़ रहा है। यह कहानी भावुक कर देने वाली है।