newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karthikeya 2: इधर कार्तिकेय-2 को देखने के लिए थिएटर में लगी दर्शकों की भीड़, उधर लाल सिंह चड्ढा को 5वें दिन भी लगा झटका

Karthikeya 2: इधर कार्तिकेय-2 को देखने के लिए थिएटर में लगी दर्शकों की भीड़, उधर लाल सिंह चड्ढा को 5वें दिन भी लगा झटका इस फिल्म को लेकर अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) दोनों ही फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। कैसे ? यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। आजकल हर जगह सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा है जिसका नाम कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) है। लोग एक दूसरे से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या तुमने कार्तिकेय 2 देखी है। इस फिल्म को जिसने देख लिया वो इसे दोबारा देखना चाहता है और जिसने नहीं देखा वो इसे जल्द से जल्द देखने का मन बना रहा है। इस फिल्म को रिलीज़ करते वक़्त इसे बहुत कम स्क्रीन्स मिले। लेकिन जब इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स आया तो लोगों में इस फिल्म के लिए उत्सुकता (Excitement) और बढ़ा दी।  इस फिल्म की हर जगह चर्चाएं होने लगी और लोग इस फिल्म के ज्यादा से ज्यादा शो की मांग करने लगे। हर तरफ से इस फिल्म को लेकर आवाज़ उठने लगी और सिनेमाघर में एक भी सीट खाली न रही। इस फिल्म को लेकर अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) दोनों ही फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। कैसे ? यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

कार्तिकेय 2 जिसमें हिन्दू संस्कृति (Hindu Culture) हिन्दू धर्म (Hindu Religion) , वेद- पुराण (Veda-Puranas) का अद्भुत वर्णन किया आज सिनेमाघर में दर्शकों की पहली पसंद बन गयी है। जहां एक तरफ लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन फिल्मों के लिए दर्शक सिनेमाघर की तरफ कम ही रुख कर रहे हैं वहीं कार्तिकेय 2 के लिए दर्शक सिनेमाघर में सीट खोजते नज़र आ रहे हैं। वो मेकर्स से इस फिल्म के शो बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कुछ तो इन फिल्मों को देखने के लिए 20 से 30 किलोमीटर दूर जाकर फिल्म देख रहे हैं।

अब जब किसी फिल्म के लिए ऐसा माहौल होगा फिर तो वह फिल्म बड़ी से बड़ी फिल्म को भी पिछाड़ देगी और ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म कार्तिकेय 2 के साथ। इस फिल्म ने एक नहीं बल्कि दो बड़ी फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनों को पीछे कर दिया है और खुद बढ़त बना ली है। बढ़त भी कोई ऐसी वैसी नहीं है बल्कि इस दोनों ही फिल्म से 300 प्रतिशत ज्यादा की बढ़त है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) की इस फिल्म ने अपने रिलीज़ के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 300 प्रतिशत का उछाल दिखाया है।

खुद ट्रेड एनालिस्ट (Trade Analyst) तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के बारे में लिखा है,”कार्तिकेय 2 जिसे हिंदी में डब (Dubb) किया गया है। हिंदी बेल्ट में काफी शोर (Creating Noise) मचा रही है। (1) बावजूद फिल्म शनिवार को रिलीज़ हुई (2) फिल्म ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश किया (3) बहुत ही कम स्क्रीन और शो मिले…फिर भी शनिवार को हिंदी में 7 लाख और रविवार को 28 लाख की कमाई के साथ इस फिल्म ने कुल 35 लाख हिंदी बेल्ट से कमाए हैं। फिल्म रिलीज़ के दूसरे दिन ही 300% की ग्रोथ देखने को मिली है।” आपको बता दें लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर इतना उत्साह देखते हुए सिनेमाघर वालों ने भी फिल्म के शो बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। ऐसा अनुमान है की आने वाले दिन में इस फिल्म के लिए और भी भीड़, सिनेमाघर में लगने वाली है।