newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#liger: दिल को बहलाने और चुराने आ गया है लाइगर, ट्रेलर देखकर चौंक जाएंगे, देखें ट्रेलर

#liger: इस ट्रेलर का बहुत समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं और आज ट्रेलर आने के बाद उनका उत्साह दोगुना है। ट्रेलर में विजय का कैरेक्टर और स्टाइल नया है जो दर्शकों के बीच कल्ट भी बन सकता है। विजय देवरकोंडा जल्द ही सदी के सुपरस्टार बन जाएंगे क्योंकि जिस तरह से वो हर शैली की अदायगी करते हैं दर्शकों को आकर्षित करते हैं उनका नाम अब कई गुना बढ़ गया है।

नई दिल्ली। कुछ ऐसी फिल्म होती हैं जिनका दर्शक इंतजार करते हैं उनकी अपडेट्स से जुड़े रहते हैं ऐसी ही एक मूवी है-लाइगर। लगातार विजय के फैन्स लाइगर के ट्रेलर के बारे में पूछ रहे थे और अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय अभिनयकृत लाइगर का ट्रेलर आ गया है। अब से पहले विजय देवरकोंडा ने इस तरह का कोई भी रोल नहीं किया है। इस ट्रेलर का बहुत समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं और आज ट्रेलर आने के बाद उनका उत्साह दोगुना है। ट्रेलर में विजय का कैरेक्टर और स्टाइल नया है जो दर्शकों के बीच कल्ट भी बन सकता है। विजय देवरकोंडा जल्द ही सदी के सुपरस्टार बन जाएंगे क्योंकि जिस तरह से वो हर शैली की अदायगी करते हैं दर्शकों को आकर्षित करते हैं उनका नाम अब कई गुना बढ़ गया है। ट्रेलर में रोमांस है कॉमेडी है और सबके सब अफलातून किरदार हैं जिन्हें देखकर सांस थम जाएगी दिल में फ़िल्म देखने की उमंग जाग जाएगी ।

क्या है ट्रेलर में

विदेश में रहकर भारत का परचम लहराने वाला लाइगर ही हो सकता है। ट्रेलर में धमाकेदार फाइटिंग सीन हैं। विजय का चौकानें वाला लुक है और बेहतरीन बैकग्राउंड संगीत है। ट्रेलर में विजय सबकी वाट लगा रहे हैं। कहानी सीधी तो है पर पहलू इतने हैं कि आप हैरान रह जाएंगे, जहां एक चायवाला कैसे एक नम्बर 1 बॉक्सर बनता है दिखाया गया है इस कारण से ट्रेलर के हिस्से प्रेरणादायक भी हैं।

ट्रेलर में रिवेंज है, फैमिली ड्रामा है, समस्याएं हैं और समस्याओं से लड़ने के बाद जीत है। इसके अलावा जो गीत और रैप बजता है वो फ़िल्म को देखने के लिए आकर्षित करता है। जिस प्रकार से विजय के संवाद हैं वो देखकर आप चौंक जाएंगे।

कैसा है ट्रेलर

कोई भी फ़िल्म लोगों को तभी आकर्षक लगती है जब फ़िल्म में कुछ नया कुछ विशिष्ट हो और इस ट्रेलर में सबकुछ नया है। उसके बाद बात आती है कि कैसे गीत हैं कैसी एक्टिंग है तो एक्टिंग के मामले में विजय देवरकोंडा का कोई भी सानी नही है। वो हमेशा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसके अलावा फिल्म की कहानी इतने आकर्षक और मनोरंजक ढंग से लिखी गई है कि आने वाले समय में दर्शकों के बीच लाइगर को देखना अनिवार्य बन सकता है। अच्छे विसुअल हैं, काफी बड़े सेट हैं, बेहतरीन किरदार का निर्माण है, नयी स्टोरीलाइन है मास्टर क्लास संगीत है इमोशनल करने वाली एक्टिंग है जिसे देखकर लगता है कि तरीके से सोच समझकर फ़िल्म को बनाया गया है। ट्रेलर मनोरंजन के साथ भावात्मक भी है। इसके अलावा ट्रेलर और फ़िल्म में मौजूद देशप्रेम, इस फ़िल्म को जरूर सुपरहिट होने की कगार पर लेकर जा सकते हैं।