newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tollywood Actor Allu Ramesh Dies: साउथ के मशहूर कॉमेडियन अल्लू रमेश का निधन, अचानक दिल के दौरे से गई जान

Tollywood Actor Allu Ramesh Dies: सोशल मीडिया पर कॉमेडियन अल्लू रमेश की मौत की खबर की जानकारी निर्देशक आनंद रवि ने दी। उन्होंने सोशल मी़डिया पर पोस्ट लिखा और एक्टर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- पहले दिन से तुम मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे,

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आ रही हैं। साउथ के सुपरस्टार में शुमार और कॉमेडियन अल्लु रमेश अब इस दुनिया  में नहीं रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। एक्टर के गृहनगर विशाखापत्तनम में ही ये घटना घटी। आनन फानन में कॉमेडियन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर सामने आने के बाद से ही टॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि एक्टर 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

RAMESH

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

सोशल मीडिया पर कॉमेडियन अल्लू रमेश की मौत की खबर की जानकारी निर्देशक आनंद रवि ने दी। उन्होंने सोशल मी़डिया पर पोस्ट लिखा और एक्टर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- पहले दिन से तुम मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे, मैं अभी भी तुम्हारी आवाज को महसूस कर  रहा हूं। तुमने कई दिलों को छुआ है, और तुम्हें भुला पाना बहुत मुश्किल है..आरआईपी। अल्लू रमेश के करियर की बात करें तो उन्होंने  थिएटर क्षेत्र के जरिए अपने फिल्मी करियर को शुरू किया। उनके करियर की पहली फिल्म ‘चिरुजल्लू’ थी। जिसके बाद उन्होंने  ‘मथुरा वाइन, ‘नेपोलियन”टोलू बोम्मलता,’वीधी और ब्लेड बाबाजी में काम किया था। एक्टर को आखिरी बार  राजेंद्र प्रसाद की ‘अनुकोनी प्रयाणम’ में देखा गया था। हालांकि एक्टर को असल पहचान नेपोलियन’ और ‘थोलूबोम्मलाटा’ जैसी फिल्मों से मिली थी।

RAMESH1

वेब सीरीज में भी किया काम

सिर्फ फिल्मों में नहीं, एक्टर वेबसीरीज में भी सक्रिय थे। हाल ही में उन्होंने  वेब सीरीज ‘मां विदकुलु’ में लीड रोल के पिता की भूमिका निभाई थी। एक्टर को इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता रहा है। एक्टर की असामयिक मौत के बाद भी उनकी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।