newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Urfi Javed on Tunisha Suicide: ‘किसी को जबरदस्ती…’, शीजान खान के सपोर्ट में उतरी उर्फी जावेद, आरोपी ठहराने वालों को दिया करारा जवाब

Urfi Javed on Tunisha Suicide: तुनिशा की मौत के बाद से ही टीवी और सोशल मीडिया पर उनकी ही खबरें छाई हुई है। इस हादसे के बाद से ही तुनिशा की मां बुरी तरह टूट गई है। 27 तारीख को जब तुनिशा का अंतिम संस्कार हुआ तो एक्ट्रेस की मां बेहोश हो गई जिसके बाद उन्हें वहां से ले जाया गया।

नई दिल्ली। 24 दिसंबर को टीवी इंडस्ट्री ने एक उभरता सितारा खो दिया। टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में लीड रोल में नजर आने वाली तुनिशा शर्मा ने सेट पर आत्महत्या कर ली। तुनिशा की मौत के बाद से ही टीवी और सोशल मीडिया पर उनकी ही खबरें छाई हुई है। इस हादसे के बाद से ही तुनिशा की मां बुरी तरह टूट गई है। 27 तारीख को जब तुनिशा का अंतिम संस्कार हुआ तो एक्ट्रेस की मां बेहोश हो गई जिसके बाद उन्हें वहां से ले जाया गया।

Urfi Javed on Tunisha Suicide..

आत्महत्या किए जाने के बाद तुनिशा के चली गई हैं लेकिन इस मामले में शीजान खान की मुश्किलें बढ़ी हुई है। तुनिशा की मां की तरफ से आरोप लगाए गए हैं कि शीजान कई महीनों तक उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में था। तुनिशा काफी खुश थी वो शादी करना चाहती थी लेकिन शीजान ने बाद में उससे ब्रेकअप कर लिया। शीजान ने शादी करने से भी इंकार कर दिया था। इस सब से तुनिशा काफी टूट गई थी और उसने आत्महत्या कर ली। तुनिशा की आत्महत्या के पीछे शीजान का हाथ है।

Urfi Javed on Tunisha Suicide...

एक्ट्रेस की मां के इन आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शीजान को गिरफ्तार कर लिया था। हर कोई तुनिशा की आत्महत्या के लिए शीजान को जिम्मेदार मान रहा है लेकिन इस बीच अब अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उर्फी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर शीजान खान का सपोर्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan (Baba) (@sheezan9)


अपनी पोस्ट में शीजान को निर्दोष बताते हुए उर्फी ने लिखा कि हम कैसे शीजान को तुनिशा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराएं। अगर कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता है तो आप उसे जबरदस्ती नहीं रख सकते। किसी को साथ रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इसके आगे लड़कियों से अपील करते हुए उर्फी ने कहा कि मैं लड़कियों से ये कहना चाहूंगी कि कोई भी इतना कीमती नहीं है कि आप अपनी जिंदगी को ही खत्म कर लो।

Urfi Javed on Tunisha Suicide

प्यार में होने के दौरान कई बार ऐसा महसूस होता है कि वो नहीं तो कोई नहीं, लेकिन ऐसा नहीं है। खुद पर भरोसा करो, खुद से प्यार करो, खुद के हीरो बनो। खुद के लिए समय निकालों। जिन्हें लगता है कि दर्द खत्म करना है तो आत्महत्या कर लो दर्द खत्म हो जाएगा। ऐसा नहीं है इसके बाद सबसे ज्यादा दर्द उनको होता है जो कि आपके पीछे हैं। खैर उर्फी की बातों को देखा जाए तो उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan (Baba) (@sheezan9)

आपको बता दें तुनिशा ने सेट पर बीते 24 दिसंबर को फांसी लगा ली थी। इसके बाद जब सेट से मौजूद कुछ लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में तुनिशा के को-स्टार शीजान खान पर आरोपों में घिरे हुए हैं। पुलिस कस्टडी में होने के दौरान उनसे काफी सवाल-जवाब भी हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 20 साल की तुनिशा ने आखिर खुदकुशी क्यों की…