newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Urvashi Rautela: भ्रामक खबरें फैलाने को लेकर पत्रकार पर भड़की उर्वशी रौतेला, भेजा कानूनी नोटिस

अभिनेत्री ने विदेशी पत्रकार ओमर संधू पर आरोप लगाया है कि वो लगातार उनके बारे में सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी उनके प्रशंसकों के बीच साझा कर रहे हैं, जिससे वो और उनका परिवार असहज महसूस कर रहा है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि पत्रकार की इन्हीं हरकतों को ध्य़ान में रखते हुए मेरी टीम ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है। मैं इस बात से लेकर बहुत दुखी हूं।

नई दिल्ली। अमूमन कई बड़ी हस्तियां भ्रामक खबरों का शिकार हो जाती हैं, जिससे ना महज उनकी छवि धूमिल होती है, बल्कि उनके प्रशंसकों के बीच भी गलत जानकारी प्रचारित होती है। वहीं, सोशल मीडिया के युग में इसकी व्यापकता बढ़ गई है। हालांकि, खबर है कि आगामी दिनों में सरकार की ओर से सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित किए जाने विषय वस्तु की वस्तुनिष्ठिता व विश्वनीयता की पुष्टि करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। बहरहाल, अब यह दिशानिर्देंश कब तक जारी किए जाएंगे? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक भ्रामक जानकारी का शिकार हो गई है, लेकिन उनके बारे में जिस शख्स ने यह भ्रामक जानकारी प्रचारित करने की कोशिश की है, उसके खिलाफ अभिनेत्री ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

दरअसल, अभिनेत्री ने विदेशी पत्रकार ओमर संधू पर आरोप लगाया है कि वो लगातार उनके बारे में सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी उनके प्रशंसकों के बीच साझा कर रहे हैं, जिससे वो और उनका परिवार असहज महसूस कर रहा है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि पत्रकार की इन्हीं हरकतों को ध्य़ान में रखते हुए मेरी टीम ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है। मैं इस बात से लेकर बहुत दुखी हूं। आपके जैसा पत्रकार बहुत ही झूठी खबरें ट्वीट करता है। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता भी नहीं हो और आप बहुत ही अपरिपक्व पत्रकार हो। आपकी वजह से मेरा परिवार परेशान है।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों पत्रकार ओमर संधू ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट साझा किए थे, जिसे अभिनेत्री ने बाद में झूठा करार दिया था। इन्हीं पोस्टों को आधार बनाकर अभिनेत्री की तरफ से पत्रकार को मानहानि का नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, अभी तक पत्रकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।