newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra First Review: फिल्म क्रिटिक Umair Sandhu ने “ब्रह्मास्त्र” फिल्म देखने के बाद बताया, कैसी है फिल्म ? क्या बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी

Brahmastra First Review: फिल्म क्रिटिक Umair Sandhu ने “ब्रह्मास्त्र” फिल्म देखने के बाद बताया, कैसी है फिल्म ? क्या बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी अब उनके दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त आने पर पता चलेगा पर फिलहाल उन्होंने ब्रह्मास्त्र को लेकर क्या रिव्यू किया है यहां हम आपको वो बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है। अब इसकी रिलीज़ के कम ही दिन बचे हैं। जिसे लेकर मेकर्स की धड़कने अब तेज़ हो गईं हैं। मेकर्स ने फैंस के लिए स्क्रीनिंग भी रखी है जिसके तहत फिल्म रिलीज़ के एक दिन पहले, फैंस को फिल्म दिखाई जाएगी। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आएगी फिल्म से जुड़े हुए रिव्यू भी सामने आने लगेंगे। फिलहाल ओवरसीज सेंसर बोर्ड में मेंबर उमैर संधू  (Umair Sandhu) द्वारा इस फिल्म का रिव्यू (Brahmastra Review) बाहर आ गया है। उमैर संधू खुद को ओवरसीज सेंसर बोर्ड का मेंबर बताते हैं और लगभग हर फिल्म के बारे में रिव्यू भी करते हैं। अब उनके दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त आने पर पता चलेगा पर फिलहाल उन्होंने ब्रह्मास्त्र को लेकर क्या रिव्यू #Brahmastrareview किया है यहां हम आपको वो बताने जा रहे हैं।

ब्रह्मास्त्र फिल्म का और उसके रिव्यू का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उस फिल्म का रिव्यू आ गया है। ब्रह्मास्त्र फिल्म का फर्स्ट रिव्यू बाहर आ गया है। जो ओवरसीज सेंसर बोर्ड मेम्बर उमैर संधू ने दिया है। उमैर संधू ने फिल्म को लेकर लिखा है –
“फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कन्फ्यूज़्ड (Confused) दिख रहे हैं। उन्हें खुद ये नहीं पता है की चल क्या रहा है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शानदार लग रही हैं। मौनी रॉय (Mouni Roy) डरावनी (Creepy) लग रही हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अच्छे लग रहे हैं। लेकिन फिल्म में उनका रोल बहुत कम (Less Footage) है। बॉलीवुड में फैंटसी/एडवेंचर कहानियों की कमी है। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाना चाहा। ये अच्छी बात है। लेकिन फिल्म की पटकथा (Screenplay) और कहानी (Story) पूरी तरह से औसत (Average) दर्ज़े की है और कभी कभी ब्रह्मास्त्र फिल्म गड़बड़ी (Mess) भी करती है।”


इसके अलावा उन्होंने बताया की “सभी चमकती वस्तु सोना नहीं होती है। कुल मिलकर ब्रह्मास्त्र में आत्मा नहीं है। भले ही फिल्म शुरूआती कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर ले लेकिन धीरे धीरे दरारे पड़ने लगेंगी। क्योंकि फिल्म आपको बांधे रखने में विफल होती है। ये फिल्म का पतन निकट है। फिल्म बड़े कलाकार, बड़े स्तर फिल्म बनाई गई, बड़े साउंड इफेक्ट, बड़ी संभावनाएं तो अपने अंदर रखती है। वहीं फिल्म आपको बड़े स्तर पर निराश भी करती है। फिल्म बहुत ही ज्यादा औसत दर्ज़े की है। उमैर संधू ने फिल्म को मात्र 2.5 स्टार दिए हैं।”


भारी बॉयकॉट #boycottbrahmastra के बाद, एक ही आशा थी की ये फिल्म अच्छी बनी होगी तो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी। लेकिन जिस तरह से उमैर संधू ने रिव्यू किया और फिल्म को बेहद औसत दर्ज़े की फिल्म बताया है ऐसे में तो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर असफल होना साफ नज़र आ रहा है। अगर ऐसा ही रहा और फिल्म दर्शकों पर असर करने में नाकाम हुई तो, मेकर्स (Karan Johar) को इससे काफी नुकसान होगा। उमैर संधू ने फिल्म के लीड रोल रणबीर कपूर के काम को लगभग बेकार ही कहा है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं है की फिल्म में उन्हें क्या करना है। इसके अलावा स्क्रीनप्ले और कहानी को बेहद औसत बताया है। ऐसे में अगर आगे ऐसे ही रिव्यू आएंगे तब तो बॉलीवुड (Bollywood) एक बहुत बड़े संकट में फंस जाएगा।