newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#TheKashmirFiles: इस Video में मिलिए उस युवक से, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में जिसकी हकीकत को दिखाया गया है

जिस युवक का वीडियो आप देख रहे हैं, उसी के साथ बचपन में ये घटना हुई थी। युवक अब अमेरिका के न्यूजर्सी में रहता है। वहां कश्मीर फाइल्स के प्रदर्शन के बाद जब युवक कुछ अन्य भारतीयों के साथ खड़ा था, तो उसने घटना की जानकारी दी।

नई दिल्ली। आपमें से जिन्होंने विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी है, उन्हें जरूर फिल्म का ओपनिंग सीन याद होगा। जहां एक रेडियो में मैच की कमेंट्री आ रही है और कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट खेलते बच्चों में से एक सचिन तेंदुलकर की तरह खुद भी बैटिंग कर रहा है और जब रेडियो पर कमेंटेटर की आवाज गूंजती है कि सचिन ने छक्का लगाया है, तो वो बच्चा उछलने लगता है। इसके बाद वहां मौजूद कट्टरपंथी उस बच्चे को गिराकर पीटते हैं। फिल्म में इस बच्चे को एक्टर अनुपम खेर का पोता दिखाया गया है। ये सीन हकीकत में हुई घटना पर है। ये घटना जिस बच्चे के साथ हुई थी, उसने खुद इसकी जानकारी दी है।

जिस युवक का वीडियो आप देख रहे हैं, उसी के साथ बचपन में ये घटना हुई थी। युवक अब अमेरिका के न्यूजर्सी में रहता है। वहां कश्मीर फाइल्स के प्रदर्शन के बाद जब युवक कुछ अन्य भारतीयों के साथ खड़ा था, तो उसने घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि उस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच था और वो क्रिकेट खेल रहा था। उसने मौजूद लोगों को बताया कि सचिन का नाम लेने पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने उसे गिराकर पीटा था और जेब में रखे पैसे भी छीन लिए थे। युवक के मुताबिक वो बड़ी मुश्किल से जान बचाकर निकला था।

kashmir files

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री का भी कहना है कि फिल्म में दिखाई गई हर घटना सच्ची है। अग्निहोत्री के मुताबिक उन्होंने 700 निर्वासित कश्मीरियों से बातचीत कर ये फिल्म बनाई है। फिल्म में एयरफोर्स के अफसरों की हत्या और बिट्टा कराटे का इंटरव्यू भी चित्रित किया गया है। ये फिल्म शुरू में करीब 630 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। अब ये देशभर में 4000 स्क्रीन पर चल रही है। फिल्म ने ओपनिंग के 7वें दिन यानी 18 मार्च को ही 106 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमा भी लिए थे। जबकि, इसकी लागत 20 करोड़ बताई जा रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने विवेक और फिल्म के अन्य कलाकारों से मुलाकात के बाद कहा था कि कश्मीर में 1990 में हिंदुओं पर हुए जुल्म की हकीकत को पहली बार सामने लाया गया है।

modi and the kashmir files team