newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: नितिन गडकरी का यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा बयान, योगी के दोबारा सीएम बनने पर कही ये बात

ये पूछा गया कि विरोधी किस फॉर्मूले से बीजेपी को हरा सकते हैं। इस पर गडकरी ने कहा कि हराने का काम वे देखें, जिन्हें हराना है। उन्होंने कहा कि जब हमारे दो सांसद थे, तो बीजेपी की हंसी उड़ाई जाती थी। फिर भी हम जीतते रहे। सियासत में कोई हार अंतिम नहीं होती।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अपनी साफगोई और काम की वजह से पहचाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने साफगोई दिखाई है। टीवी चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के एक कार्यक्रम में गडकरी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में दोबारा बीजेपी की सत्ता और योगी आदित्यनाथ के बारे में अपनी राय खुलकर रखी। उन्होंने विपक्ष को भी नसीहत दी और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नकारात्मक टिप्पणी पर भी तंज कसा। गडकरी ने साफ कहा कि योगी ने हिम्मत दिखाई और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई कर कानून और व्यवस्था ठीक की। मां-बहनों को लगा कि उनका जीवन सुरक्षित है। गंगा का पानी शुद्ध किया और नेशनल हाइवे बनाए। इससे बीजेपी यूपी में दोबारा जीती।

यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सबके लिए समान नियम होने चाहिए। इस बारे में पार्टी अध्यक्ष और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फैसला लिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहे जाने पर नितिन गडकरी ने कहा कि एंटी सोशल लोगों के खिलाफ बुलडोजर है। इस कार्यक्रम में ये पूछा गया कि विरोधी किस फॉर्मूले से बीजेपी को हरा सकते हैं। इस पर गडकरी ने कहा कि हराने का काम वे देखें, जिन्हें हराना है। उन्होंने कहा कि जब हमारे दो सांसद थे, तो बीजेपी की हंसी उड़ाई जाती थी। फिर भी हम जीतते रहे। सियासत में कोई हार अंतिम नहीं होती। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युद्धभूमि छोड़कर जो भागता है, वो खत्म होता है।

nitin gadkari

गडकरी ने कई और मसलों पर भी अपनी राय रखी। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी सरकार को गिराने का काम नहीं करती। अगर उद्धव सरकार ने अच्छे काम किए होंगे, तो वो चुनाव में जीतेगी वरना हार जाएगी। फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बारे में गडकरी का कहना था कि जो राज्य चाहे, वो टैक्स फ्री करे। अरविंद केजरीवाल की तरफ से फिल्म को फर्जी बताए जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उनकी पार्टी ही सीरियसली नहीं लेती। उन्होंने कहा कि हम तो केजरीवाल को शुभकामनाएं देंगे और वो कांग्रेस का ही वोट काटेंगे।