newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री का खुलासा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में गाना गाने वाली थी लता मंगेशकर लेकिन…

The Kashmir Files: ये फिल्म एक त्रासदी की कहानी है ऐसे में इस फिल्म में कोई भी गाना नहीं है। बस कश्मीरी गायिका से स्थानीय लोकगीत को रिकॉर्ड कराया गया था लेकिन क्या आप जानते हैं सुर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ‘The Kashmir Files’ फिल्म में गाना गाने वाली थीं?।

नई दिल्ली। इन दिनों सिनेमाघर में जिस फिल्म को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है वो है निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘The Kashmir Files’। इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में कई ऐसे तथ्यों को दिखाया गया है जिसे देखने के बाद आपके भी रौंगटे खड़ें हो जाएंगे। ये फिल्म एक त्रासदी की कहानी है ऐसे में इस फिल्म में कोई भी गाना नहीं है। बस कश्मीरी गायिका से स्थानीय लोकगीत को रिकॉर्ड कराया गया था लेकिन क्या आप जानते हैं सुर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ‘The Kashmir Files’ फिल्म में गाना गाने वाली थीं?।

Lata-Mangeshkar-ili-113-ogimg

जी हां, इस बात का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया है। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बताया था कि उनकी बड़ी इच्छा थी कि जो स्थानीय लोकगीत कश्मीरी गायिका से रिकॉर्ड कराया गया था वो लता मंगेशकर गाए। हालांकि लता मंगेशकर ने गाना गाने से इंकार कर दिया था क्योंकि उन्होंने फिल्मों में गाने से दूरी बना ली थी और वो रिटायर हो गई थीं। जिसके बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक-निर्माता ने लता दीदी से आग्रह किया कि वो इस फिल्म में एक गाना तो जरूर गाएं। विवेक अग्निहोत्री आगे बताते हैं कि उनकी पत्नी अभिनेत्री पल्लवी जोशी के लता मंगेशकर के करीबी रिश्ते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकार कर लिया। लता दीदी ने पल्लवी जोशी से वादा किया था कि वो कोरोना का कहर कम होने के बाद गाने को रिकॉर्ड करेंगी लेकिन ऐसा हो न सका। 6 फरवरी, 2022 को कोरोना के कारण सुर कोकिला का निधन हो गया।

अधूरा रह गया विवेक अग्निहोत्री का सपना

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि लता मंगेशकर जैसी हस्ती के साथ काम करने का उनका सपना, सपना अधूरा ही रह गया। बता दें, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बीते दिन फिल्म का ताजा कलेक्शन शेयर किया था। अपने ट्वीट में तरण आदर्श ने लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवर 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 179.85 करोड़ हो गया है।’