newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sai Pallavi: साउथ की इस स्टार अभिनेत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तुलना लिंचिंग से की, मचा बवाल

Sai Pallavi: दरसल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कि कैसे बेरहमी से कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई लेकिन आप जब हिंसा को धर्म से जोड़ देते हैं तो वो बात भी कहां तक सही है

नई दिल्ली। पहले से ही बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की हिंदी भाषा की जंग जारी है। अजय देवगन और सुदीप किच्चा की जुबानी जंग से शुरू हुआ भाषा विवाद राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया था। अक्षय कुमार से लेकर कई स्टार्स ने इस पर अपनी-अपनी राय दी थी। ये विवाद अभी ठीक से खत्म नहीं हुआ कि अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने बयान देकर आग में घी डालने का काम किया है। बयान भी ऐसा दिया है कि सीधे तौर पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने कश्मीर पंडितों के दर्द को गायों की हत्या से जोड़ दिया। पूरा बयान क्या है वो हम आपको आगे बताएंगें।

फिल्म प्रमोशन के दौरान दिया विवादित बयान

दरअसल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कहा कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कि कैसे बेरहमी से कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी गई लेकिन आप जब हिंसा को धर्म से जोड़ देते हैं तो वो बात भी कहां तक सही है कि कुछ दिनों पहले  गायों से भरा एक ट्रक ले जा रहे मुस्लिम व्यक्ति को भी पीट-पीटकर उससे जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए गए। दोनों ही घटनाओं में क्या फर्क रह जाता है। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों  फिल्म ‘विराट पर्वम’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने विवादित बयान दे डाला।


हिंसा और धर्म साथ नहीं हो सकते-पल्लवी

उन्होंने अपने बयान में कहा कि  मेरे लिए हिंसा कम्युनिकेशन का गलत रूप है। मेरा एक तटस्थ परिवार है जहां मैंने केवल एक अच्छा इंसान बनना सिखा है। हालांकि पीड़ितों को सुरक्षित रखता चाहिए। मुझे नहीं पता कि  कौन सही है और कौन गलत। अगर आप एक अच्छे इंसान हैं, तो आपको नहीं लगता कि कोई भी सही है। समाज में जिस भी वर्ग को दबाया या कुचला जाना जा रहा है उसे मदद की जरूरत है। चाहें वो लेफ्ट विंग हो या राइट विंग।