newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pooja Bhatt: जब शराब के नशे में धुत पूजा भट्ट ने पिता को भेजा था आई लव यू का मैसेज, महेश ने कहा- अगर तुम्हें मुझसे प्यार है तो…

Pooja Bhatt: एक समय जब उनकी मां से उनका अलगाव और तलाक ने उन्हें तोड़ के रख दिया। इन सब कारणों से उन्हें शराब पीने की काफी आदत हो गई थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस की यह लत अब खत्म हो चुकी है चलिए जानते है कैसे छूटी एक्ट्रेस की शराब की लत

नई दिल्ली। पूजा भट्ट इंडस्ट्री का वो नाम है जिनका हर कोई फैन है। पूजा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की है। आज अभिनेत्री का 51वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 24 फरवरी 1972 को मुम्बई में हुआ था। अभिनेत्री वैसे तो 90 की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री रही लेकिन अभिनेत्री की असल जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। जैसे आपने फिल्मों में देखा होगा कि किसी एक्टर या एक्ट्रेस को शराब की लत लग जाती है और ये लत उन्हें उनके अकेलेपन की वजह से लगी। एक समय जब उनकी मां से उनका अलगाव और तलाक ने उन्हें तोड़ के रख दिया। इन सब कारणों से उन्हें शराब पीने की काफी आदत हो गई थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस की यह लत अब खत्म हो चुकी है चलिए जानते है कैसे छूटी एक्ट्रेस की शराब की लत-

शराब पीने की लत

दरअसल, एक्ट्रेस अपने जीवन के दुख के कारण उन्हें शराब पीने की लत लग गई थी। एक्ट्रेस शराब की इतनी आदि हो गई थी कि उसके बिना रह ही नहीं पाती थी। एक्ट्रेस ने यह तक बताया था कि वह अपने घर के पास वाली दुकान से रोज शराब मंगाया करती थी। वहीं अभिनेत्री ने बताया था कि एक बार वह नशे में थी और उन्होंने अपने पिता को आई लव यू का मैसेज भेजा, फिर उनके पिता ने कहा कि अगर तुम मुझसे सच में प्यार करती हो तो अभी शराब पीना छोड़ दो। उसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पिता की बातों का सम्मान किया और उस दिन से एक्ट्रेस ने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया।

पिता से लगी आदत

अभिनेत्री ने आगे यह भी बताया कि उन्हें अपने पिता से यह आदत पड़ी थी उनके पिता 3-4 दिन तक सिर्फ शराब पिए रहते थे और उसके चक्कर में कभी घर नहीं आते थे और जब आते थे तो उनकी मां और उनके बीच काफी लड़ाईयां होती थी। हालांकि, बाद में उनके पिता ने शराब को छोड़ दिया। पूजा आगे बताती है कि वह अपने पिता की सबसे बड़ी संतान है इसलिए वह अपने तीनों छोटे भाई-बहन आलिया, शाहीन और राहुल को भी यही कहती है कि शराब काफी गलत आदत है।