newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zeenat Aman: सेट पर सबके सामने अमिताभ बच्चन की वजह से जीनत अमान को सुननी पड़ी थी गंदी गालियां, अब जाकर एक्ट्रेस का छलका दर्द

Zeenat Aman: एक्ट्रेस ने आगे लिखा- तभी अमिताभ और फिल्म के निर्देशक मेरे पास आए और मुझसे कहा- बेब्स मुझे पता है कि यह मेरी गलती है,लेकिन वो पागल आदमी है, नशे में है लेकिन उसकी बातों का बुरा मत मानो।

नई दिल्ली। 70-80 के दशक में जीनत अमान और अमिताभ बच्चन साथ में कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है। दोनों को साथ में  दोस्ताना (1980), पुकार (1983),लावारिस (1981) और महान (1983) में साथ देखा गया है। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं और आज भी स्क्रीन पर देखने को बेताब रहते हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस ने बड़े ही अलग अंदाज में अमिताभ बच्चन को जन्मदिन विश किया। उन्होंने एक्टर के नाम एक लंबा पोस्ट लिखा और एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि कैसे अमिताभ की वजह से उन्हें रोना पड़ा था। तो चलिए जानते हैं कि वो किस्सा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

एक्ट्रेस ने हालिया पोस्ट में किया खुलासा

जीनत अमान ने पोस्ट की शुरुआत में अपनी गलती के लिए माफी मांगी की,वो एक्टर को विश करने से चूक गई थीं। जिसके बाद उन्होंने किस्सा शेयर किया। उन्होंने लिखा- मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे। न मैं साल, न निर्देशक, निर्माता का नाम बताऊंगी..मेरी सुबह की शिफ्ट थी, मैं सेट पर पहुंची और अपने डायलॉग के साथ उन्हें याद करने की कोशिश की। जिसके बाद मैं मेकअप रूम में पहुंची और स्टॉफ से कहा कि जब अमिताभ बच्चन शॉट के लिए तैयार हो तो मुझे बता दिया जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)


हमारा ‘रोल टाइम’ आया और चला गया, लेकिन मिस्टर बच्चन का कोई पता नहीं चला।  समय होते-होते तकरीबन 1 घंटा हो गया, तभी किसी ने दरवाजे पर नॉक किया और मुझे बताया गया कि अमिताभ बच्चन आ चुके हैं लेकिन मैं जैसे ही सेट पर पहुंची तो निर्देशन ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस वक्त अमिताभ बच्चन समेत भी मुंह पर ताले थे। निर्देशक मुझ पर बेजवह चिल्ला रहा था और सब मौन थे। मेरी आंखों में आंसू थे और मैं सीधा अपने मेकअप रूम में चली गई और अपना सामान पैक किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)


अमिताभ बच्चन की वजह से हुई बेइज्जती

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- तभी अमिताभ और फिल्म के निर्देशक मेरे पास आए और मुझसे कहा- बेब्स मुझे पता है कि यह मेरी गलती है,लेकिन वो पागल आदमी है, नशे में है लेकिन उसकी बातों का बुरा मत मानो. चलो अब गुस्सा छोड़ दो। मैं  वापस सेट पर गई तो निर्देशक ने मुझसे माफी मांगी, लेकिन मैं उस बदसलूकी को कभी भूल नहीं पाई और मैंने कभी उस निर्देशक के साथ काम नहीं किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)