newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जेएनयू मामले में पुलिस के पास 100 मोबाइल वीडियो, अब पब्लिक नोटिस जारी करने की तैयारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जेएनयू मामले की जांच में अहम कामयाबी मिली है। पुलिस को अब तक अब तक लगभग 100 मोबाइल वीडियो फुटेज मिली है जिसमे प्रदर्शन से लेकर बवाल तक के वीडियोज हैं। यह फुटेज जेएनयू के गुनाहगारों की तक पहुंचने के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जेएनयू मामले की जांच में अहम कामयाबी मिली है। पुलिस को अब तक अब तक लगभग 100 मोबाइल वीडियो फुटेज मिली है जिसमे प्रदर्शन से लेकर बवाल तक के वीडियोज हैं। यह फुटेज जेएनयू के गुनाहगारों की तक पहुंचने के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है।

इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर यह भी है क्राइम ब्रांच की टीम आज एक पब्लिक नोटिस जारी करने की तैयारी में है। यह नोटिस अखबारों और दूसरे माध्यमों के जरिए जारी की जाएगी। इस नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी कि जिस किसी भी शख्स के पास कोई वीडियो हो तो उसे क्राइम ब्रांच को दें। लोगों से यह भी कहा जाएगा कि वह अपनी आंखों देखी बयान देकर मदद करें।

जांच में ये बात भी सामने आई है कि जेएनयू का माहौल एकदम तनावपूर्ण होने के बजाय धीरे-धीरे खराब हुआ। हालांकि एफआईआर में दर्ज घटना के समय व अधिकारी घटना का जो समय बता रहे हैं उसमें अंतर है। पुलिस ने एफआईआर में कहा है कि पुलिसकर्मी जेएनयू में मौजूद थे। करीब पौने चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ छात्र एकत्रित होकर मारपीट व तोड़फोड़ कर रहे हैं।

क्राइम ब्रांच आज उन सभी 34 घायल छात्रों के बयान लेगी जो रविवार को घटना में घायल हुए थे। क्राइम ब्रांच इसके साथ ही आज जेएनयू कैंपस के अंदर पेरियार हॉस्टल, साबरमती समेत कुछ दूसरे हॉस्टल के आसपास की cctv फुटेज इकट्ठा करेगी लेगी। टीम 3 -4 जनवरी को कैंपस के सर्वर रूम में लगे cctv के तारों को काटने की भी जांच करेगी। क्राइम ब्रांच को सोमवार को हुई एफआईआर के आधार पर पूछताछ करेगी।