newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, एम्स में हुए भर्ती

PM Manmohan Singh Corona: बता दें कि अभी बीते दिन ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को एक पत्र लिखकर कोरोना से संबंधित कुछ सुझाव दिए थे। पूर्व पीएम अपने पत्र में वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर कई सुझाव दिए गए थे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं। भारत में कोरोना की इस दूसरी लहर में कई दिग्गज हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर मिली ताजा जानकारी के अनुसार उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। बता दें कि अभी एक दिन ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को एक पत्र लिखकर कोरोना से संबंधित कुछ सुझाव दिए थे। पूर्व पीएम अपने पत्र में वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर कई सुझाव दिए गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए उन्हें आपूर्ति बढ़ाने की मांग की थी। इसके लिए विश्व की विश्वसनीय अथॉरिटी की ओर से हरी झंडी वाली वैक्सीन के इंपोर्ट का सुझाव प्रमुख था। उन्होंने राज्यों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणियों को तय करने की छूट देने की मांग की थी, ताकि जरूरी सेवाओं में लगे 45 वर्ष से कम उम्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लग सके।

manmohan singh

वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो 19 अप्रैल की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,73,810 कोरोना के नए मामले सामने आए है। भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,73,810 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई है।

Corona PPE Kit

वहीं 1,619 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,78,769 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 19,29,329 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,29,53,821 है।