newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: चक्का जाम की वजह से कौन से मेट्रो स्टेशन आज हो सकते हैं बंद, यहां पढ़ें

देश में आज भी किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है। इस दौरान आज देशभर में किसान चक्का जाम करेंगे। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) काफी सतर्क है। साथ ही दिल्‍ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) को लेटर लिखा है।

नई दिल्ली। देश में आज भी किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है। इस दौरान आज देशभर में किसान चक्का जाम करेंगे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) काफी सतर्क है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इसी वजह से डीसीपी नई दिल्ली ने दिल्‍ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) को लेटर लिखा है। जिसके मुताबिक शार्ट नोटिस पर 12 मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

Farmers Protest

दिल्ली पुलिस ने दिल्‍ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को लिखे लेटर में कहा गया है कि नई दिल्ली के 12 मेट्रो स्‍टेशन को शॉर्ट नोटिस पर बंद करने को अगर बोला जाए तो इसके लिए तैयार रहें। जो 12 मेट्रो स्‍टेशन बंद हो सकते हैं वो- राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, RK आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम(एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) हैं।

ये सभी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली इलाके में आते हैं, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए इन्हें बंद कराया जा सकता है। आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। हालांकि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में जाम नहीं होगा। चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली और उसके आस-पास के सटे इलाकों में कड़े सुरक्षा के इंतजाम है।