newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: जारी है कोरोना के खिलाफ जंग, अब तक लगाई जा चुकी है 156 करोड़ डोज

उधर, आए दिन बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों को अलग से सकते में डाल दिया था, लेकिन जब कोरोना की वैक्सीन का ईजाद हुआ तो मानो इस पूरी कायनात को ऐसा लगा कि जैसे किसी दरिया में डूबे शख्स को किसी तिनके का सहारा मिल गया हो।

नई दिल्ली।  बेकाबू हो चुके कोरोना के कहर पर विराम लगाने की दिशा में पहले हमारे पास कोई साधन नहीं था। हम बेबस थे। लाचार थे। तन्हा थे। वो लम्हा हमें आज भी याद है, जब बड़े-बड़े डिग्रीधारक चिकित्सककर्मी कोरोना के शिकार हुए मरीजों के तिमारदारों के आगे अपनी बेबसी दिखाकर अपने कर्तव्यों से निवृत्त होने की चेष्टा करते। तिमारदार भी बेचारे इन चिकित्सकों की मजबूरी समझते थे। वे जानते थे कि आखिर ये चिकित्सककर्मी कर भी क्या सकते हैं, ये बला ही ऐसी है,  अभी तक इसकी दवा का ईजाद ही नहीं हुआ है। आलम कुछ ऐसा बन चुका था कि हर रोज दम तोड़ते मरीजों की चित्कार ने लोगों को खौफजदा कर दिया था।

corona vaccine

उधर, आए दिन बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों को अलग से सकते में डाल दिया था, लेकिन जब कोरोना की वैक्सीन का ईजाद हुआ तो मानो इस पूरी कायनात को ऐसा लगा कि जैसे किसी दरिया में डूबे शख्स को किसी तिनके का सहारा मिल गया हो। मानो एक-एक कतरा पानी के लिए तरसते किसी मौत के आगोश में लिपटने को मजबूर शख्स को पानी का बेहिसाब झरना मिल गया है, लेकिन जंग अभी कहां खत्म होनी थी। कोरोना की वैक्सीन का ईजाद होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि कैसे इतनी बड़ी आबादी को वैक्सीन लगाई जा सकें।

उधर, विपक्षी दलों द्वारा जिस तरह से वैक्सीन को लेकर  मुख्तलिफ किस्म की भ्रांतियां फैलाई जा रही थी, उसकी वजह से कई लोग वैक्सीन लगवाने से गुरेज कर रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने इन तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए लोगों के जेहन में वैक्सीन के प्रति विश्वास पैदा किया और आज यह उसी विश्वास का नतीजा है कि 156 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मोदी सरकार ने बीते वर्ष अंग्रिम पंक्ति के सभी कर्मियों को वैक्सीन से जोड़ने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी। बता दें कि प्रति माह 13 करोड़ डोज लगाई जा रही है। प्रति सप्ताह 3 करोड़ डोज लगाई गई। प्रतिदिन 43 लाख डोज लगाई गई है। प्रति घंटे 1.8 लाख डोज लगाई गई। प्रति मिनट 3000 डोज लगाई गई है। प्रति सेकंड 50 डोज लगाई गई है, लेकिन अभी इस सिलसिले को यही विराम नहीं देना है। अभी अंतिम छोर तक लोगों को वैक्सीन से जोड़ना होगा, तभी हम कोरोना से मुकम्मल जीत हासिल कर पाएंगे।