newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत

Barabanki Mishap: पुलिस के मुताबिक यह बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। रास्ते में खराब होने की वजह से ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ा कर दिया था। बारिश की वजह से बस के यात्री भी भीतर ही बैठे थे, जब सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

बाराबंकी। यूपी की राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के रामसनेही घाट थाना इलाके में कल्याणी नदी हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बाराबंकी के प्रशासन को हादसे में शिकार लोगों की मदद का निर्देश दिया है। पुलिस के मुताबिक यह बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। रास्ते में खराब होने की वजह से ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ा कर दिया था। बारिश की वजह से बस के यात्री भी भीतर ही बैठे थे, जब सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि टक्कर की आवाज किसी बम की तरह थी। इससे बस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा और उसमें बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। उस वक्त तक 18 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। टक्कर की वजह से बस इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि यात्री उसमें फंस गए। उनका रेस्क्यू करने में पुलिस को काफी परेशानी हुई।

कम घायल हुए बस यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। ये सभी मजदूर हैं और बिहार में अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक बस खचाखच भरी हुई थी और इसी वजह से हादसे में मरने वालों की तादाद इतनी हो गई।