newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी मामले में अब तक हुए 20 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच को सौंपा गया केस

इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। दो विपरीत विचारधाराओं के बीच नेताओं के इस बीच उक्त प्रकरण को लेकर जुबानी जंग का जारी है। हालांकि, हिंसा वाले दिन यानी की विगत शनिवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस इस प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा में हुए पथराव मामले में पुलिस अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ध्यान रहे कि पुलिस की तरफ से इस मामले में सुबह से ही गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। उधर, अब आगे चलकर इस मामले में कितने लोग पुलिस की जद में आते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से साफ निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर हिंसा से जुड़े वायरल हो रहे वीडियो के जरिए आरोपियों को चिन्हित कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कई लोग  हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा पर पथराव करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में एक शख्स हाथ में पिस्तौल लिए भी नजर आ रहा है। बता दें कि जहांगीरपुरी के जिस इलाके में हिंसा हुई है, वहां भारी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की बात कही जा रही है। स्थानीय बाशिंदों के मुताबिक, ये बांग्लादेशी कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से हनुमान जयंती की  शोभायात्रा पर हमला किया था। उधर, यह पूरा मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

जहांगीरपुरी हिंसा में घायल ASI ने कहा - 'मैंने जो अपनी आखों से देखा उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता' - delhi hanuman jayanti violence injured asi arun kumar told

इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। दो विपरीत विचारधाराओं के नेताओं के बीच उक्त प्रकरण को लेकर जुबानी जंग जारी है। हालांकि, हिंसा वाले दिन यानी की विगत शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस से इस प्रकरण को संज्ञान में लेने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।  इस मसले को लेकर दिल्ली सीएम ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी वार्ता की थी। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हालातों की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। ध्यान रहे कि इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं।

jahangirpuri delhi violence latest updates 14 arrest hanuman jayanti amh | जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 14 गिरफ्तार, इलाके में ड्रोन से रखी जा रही है नजर, अमन कमेटी की बैठक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसा की जद में  आकर 60-70 लोग घायल हो चुके हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल सभी को चिकित्सक सहायता मुहैया कराने हेतु अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उधर, पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच शुरू कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

अब तक हुए इतने लोग गिरफ्तार 

1. जाहिद पुत्र अल्फाजुद्दीन निवासी बी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी दिल्ली उम्र 20 वर्ष।

2. अंसार पुत्र अलाउद्दीन निवासी बी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 35 वर्ष।

3. शाहजाद पुत्र अली अकबर निवासी झुग्गी ए-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 33 वर्ष।

4. मुख्तार अली पुत्र समबुल निवासी झुग्गी ए-ब्लॉक, जहांगीरपुरी दिल्ली उम्र 28 वर्ष।

5. मो. अली पुत्र हसन निवासी सीडी पार्क झुग्गी, जहांगीरपुरी, दिल्ली आयु 18 वर्ष

6. आमिर पुत्र फजलुरेहमान निवासी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली, आयु 19 वर्ष।

7) अक्सर पुत्र शेख स्मौस निवासी झुग्गी, सीडी पार्क, जहांगीरपुरी, दिल्ली, आयु-26 वर्ष।

8) नूर आलम पुत्र होशियार रहमान निवासी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली, आयु- 28 वर्ष।

9) मोहम्मद असलम पुत्र स्मोन निवासी झुग्गी सीडी पार्क, जहांगीरपुरी, दिल्ली, आयु- 21 वर्ष।

10. जाकिर पुत्र शेख रफीक निवासी झुग्गी सी-ब्लॉक, गली नंबर 4, जहांगीर पुरी, दिल्ली आयु -22 वर्ष।

11. अकरम पुत्र मोहम्मद शकील निवासी झुग्गी सीडी पार्क, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 22 वर्ष।

12. इम्तियाज पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासी जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 29 वर्ष।

13. मो. अली जसमुद्दीन पुत्र इसराफिल निवासी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली आयु 27 वर्ष।

14. अहीर पुत्र हनीफ खान निवासी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, आयु 35 वर्ष।

15. शेख सौरभ पुत्र शेख अहमद निवासी सी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 42 वर्ष।

16. सूरज पुत्र सुकेन निवासी जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली आयु 21 वर्ष।

17. नीरज पुत्र सुकेन निवासी जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 19 वर्ष

18. सुकेन पुत्र नरेश निवासी जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली आयु 45 वर्ष

19. सुरेश पुत्र नरेश निवासी जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 43 वर्ष

20. सुजीत सरकार पुत्र सुकुमार सरकार निवासी जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, दिल्ली उम्र 38 वर्ष।

कानून का उल्लंघन करने वाले 2 किशोरों को भी पकड़ा गया है।

आरोपितों के कब्जे से 3 तमंचा और 5 तलवारें बरामद की गई हैं।