newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Vs Hemant Soren: ईडी को हेमंत सोरेन की तलाश तो झारखंड के सीएम ने चिट्ठी लिख लगाया राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई का आरोप, पढ़िए दोनों के बीच जारी खेल का किस्सा

ED Vs Hemant Soren: हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी ने 10 समन भेजे हैं। 8 बार समन मिलने पर हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए थे। 9वां समन मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने खुद के आवास पर पूछताछ के लिए हामी भरी थी। जिसके बाद 20 जनवरी को ईडी के अफसरों ने उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की थी। अब ईडी उनको तलाश रही है।

रांची। झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और जमीन घोटाले के सिलसिले में सीएम हेमंत सोरेन के बीच दिलचस्प खेल दिख रहा है। एक तरफ ईडी के अफसर हेमंत सोरेन को दिल्ली से लेकर झारखंड की राजधानी रांची तक तलाश रहे हैं। वहीं, हेमंत सोरेन ने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखकर राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई का आरोप लगाया है। वैसे चर्चा इसकी है कि हेमंत सोरेन अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का सीएम पद भी सौंप सकते हैं। हेमंत ने अपने झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम और सहयोगी कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को रांची में ही रहने के लिए कहा है। ऐसे में आज शाम या बुधवार तक झारखंड में कुछ नया भी देखने को मिल सकता है।

hemant soren 1

हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2 से 29 फरवरी के बीच है। सोरेन ने ये भी लिखा है कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और बजट सत्र में वो व्यस्त रहेंगे। उन्होंने इसके आगे ईडी पर आरोप लगाया है। झारखंड के सीएम ने लिखा है कि ऐसे हालात में 31 जनवरी या उससे पहले बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाना दुर्भावनापूर्ण है। ईडी पर हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि ये झारखंड सरकार के कामकाज को बाधित करने और निर्वाचित प्रतिनिधि को आधिकारिक कर्तव्यों से रोकने का राजनीतिक एजेंडा है। इससे पहले खबर आई थी कि हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए 31 जनवरी को ईडी के अफसरों के सामने पेश होंगे। ताजा खबर ये भी है कि ईडी के सर्च में हेमंत सोरेन की कार से दस्तावेज के अलावा कैश भी मिला है।

हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी ने 10 समन भेजे हैं। 8 बार समन मिलने पर हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए थे। 9वां समन मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने खुद के आवास पर पूछताछ के लिए हामी भरी थी। जिसके बाद 20 जनवरी को ईडी के अफसरों ने उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की थी। बीते रविवार को हेमंत सोरेन चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे। ईडी के अफसर तभी से उनको तलाश रहे हैं। दिल्ली के घर पर हेमंत सोरेन के न मिलने पर ईडी ने उनकी बीएमडब्ल्यू कार को भी सोमवार रात जब्त किया था। हेमंत सोरेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। फिर भी हेमंत सोरेन का कुछ पता नहीं चला था। इस बीच, बीजेपी नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के गवर्नर को पत्र लिखकर कहा है कि सीएम लापता हैं और इस मामले में वो कदम उठाएं। जबकि, गवर्नर ने कहा कि हेमंत सोरेन को जांच एजेंसी की पूछताछ का सामना तो करना ही होगा।