newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terroristan: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के नए प्लान का खुलासा, खूनखराबे के लिए 200 आतंकी किए तैयार

फरवरी 2021 से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी है। पिछले एक साल की बात करें, तो छिटपुट फायरिंग के अलावा दोनों देशों की सेना ने सीजफायर का पालन किया है। साथ ही सेना हर हाल में आतंकियों की घुसपैठ रोकने में जुटी है।

ऊधमपुर। पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद भी भारत और खासकर कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां रोकने का उसका कोई इरादा नहीं है। पाकिस्तान में एलओसी पार 200 आतंकी घुसपैठ के लिए घात लगाए बैठे हैं। 35 आतंकी कैंप और तमाम लॉन्च पैड भी पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई चला रही है। ये खुलासा भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया है। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ऊधमपुर में शुक्रवार को ‘नॉर्थ टेक सिम्पोसियम’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि हालात तेजी से बदल रहे हैं और सेना को इस बदलाव से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुश्मन को चौंकाने के लिए सेना को नई तकनीकों का इस्तेमाल करना होगा।

lt general upendra dwivedi

सेना कमांडर ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकियों ने बहुत सारे कैंप लगा रखे हैं। ये सारे कैंप पाकिस्तानी सेना के प्रतिष्ठानों के करीब हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बताया कि इनमें से 6 कैंप प्रमुख हैं। इसके अलावा 29 और छोटे कैंप भी हैं। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई यहां आतंकियों को ट्रेनिंग देकर एलओसी के पार भेजने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी 2021 से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी है। पिछले एक साल की बात करें, तो छिटपुट फायरिंग के अलावा दोनों देशों की सेना ने सीजफायर का पालन किया है। साथ ही सेना हर हाल में आतंकियों की घुसपैठ रोकने में जुटी है। उन्होंने कहा कि किसी भी घुसपैठिए को आतंकवाद फैलाने का सेना कोई भी मौका नहीं देने वाली है।

jmb-terrorist

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का ये बयान साफ कर रहा है कि पाकिस्तान की किसी भी सरकार और वहां की सेना पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सेना की दुश्मन की हर हरकत पर नजर है और उसे विफल करने के लिए जवान रात और दिन लगातार चौकसी बरत रहे हैं। उपेंद्र द्विवेदी ने हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में हुई मुठभेड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जवान किसी भी आतंकी को बचने का कोई मौका नहीं देंगे।