newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अपना सरकारी विमान तक कोरोना राहत में लगा दिया सीएम योगी ने!

मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज गोवा से 14 ट्रूनेट मशीनों को लेकर आज राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग इन 14 ट्रूनेट मशीनों को यूपी के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में इंस्टाल करवाएगा।

नई दिल्ली। कोरोना से जारी जंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभूतपूर्व पहल की है। सीएम योगी ने अपना सरकारी प्लेन भी स्वास्थ्य विभाग के काम में लगा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का सरकारी जहाज कोविड की जांच के लिए ज़रूरी ट्रूनेट मशीनों की दूसरी खेप लेकर गोवा से वापिस लौटा है।

मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज गोवा से 14 ट्रूनेट मशीनों को लेकर आज राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग इन 14 ट्रूनेट मशीनों को यूपी के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में इंस्टाल करवाएगा। इन ट्रूनेट मशीनों के लगने पर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को 40 मिनटों में ही कोविड रिपोर्ट मिल सकेगी।

Yogi adityanath

इससे पहले कोविड जांच रिपोर्ट आने में 24 से 48 घण्टों का समय लग जाता था। इसके चलते इमरजेंसी में इलाज कराने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सीएम योगी लगातार कोरोना के मरीजों की देखभाल में लगे हुए हैं।