newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में भी एक्शन में योगी सरकार, पहले कुछ IAS अफसरों का तबादला अब 21 को दिया प्रमोशन

अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नत होने वाले 1988 बैच के अफसरों में आलोक कुमार-प्रथम, डॉ रजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत सहगल, एमवीएस रामीरेड्डी, जूथिका पाटणकर, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकटेश, अरविंद कुमार और एस.राधा चौहान शामिल हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने 1988 और 1989 बैच के आईएएस अफसरों को बुधवार को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नति दे दी। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नियुक्ति विभाग ने प्रमोशन के आदेश जारी किए।

Yogi adityanath

अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नत होने वाले 1988 बैच के अफसरों में आलोक कुमार-प्रथम, डॉ रजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत सहगल, एमवीएस रामीरेड्डी, जूथिका पाटणकर, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकटेश, अरविंद कुमार और एस.राधा चौहान शामिल हैं। वहीं 1989 बैच के अफसरों में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस़ गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आऱ भूसरेड्डी और अनिल कुमार-प्रथम हैं।

केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के कारण जूथिका पाटणकर का प्रोफार्मा प्रमोशन किया गया है। अभी तक प्रदेश में 16 आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे। 1988 और 1989 बैच के अफसरों के प्रमोशन के बाद अब प्रदेश में कुल 36 अफसर इस पद पर तैनाती पा चुके हैं।

SSP समेत 14 IPS का तबादला

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, हाथरस, उन्नाव और बागपत जिलों के एसपी बदले गए हैं। कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ बनाया गया है। दिनेश कुमार पी एसएसपी कानपुर के तौर पर तैनात होंगे। एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाया गय। जय प्रकाश यादव एसपी पीलीभीत बनाये गए है।

प्रदेश सरकार ने 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट सोमवार देर रात जारी की गई है। जिसमें प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है। उन्होंने हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था। उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है।

जबकि एस आनंद एसपी शाहजहांपुर, आरपी सिंह एसपी सीतापुर, एलआर कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विक्रांत वीर एसपी हाथरस, गिरव बंसवाल, पुलिस अधीक्षक, अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, रोहन पी कनय एसपी उन्नाव, अजय कुमार सिंह एसपी बागपत और प्रताप गोपेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।