newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान सरकार में 3 और मंत्री शामिल, पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को भी मिला पद

राजेंद्र शुक्ल मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके से आते हैं। वो मंत्रीमंडल में बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। शिवराज सिंह की पिछली सरकारों में भी राजेंद्र शुक्ल मंत्री रहे हैं। उनको हार्ड टास्क मास्टर यानी काम के प्रति समर्पित नेता माना जाता है। 2003 में वो पहली बार विधायक बने थे। जबकि, गौरीशंकर बिसेन बुजुर्ग नेता हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अपने मंत्रीमंडल का आज विस्तार किया। शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के गवर्नर मंगूभाई पटेल ने सुबह भोपाल स्थित राजभवन में वरिष्ठ बीजेपी नेता और बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल और खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल लोधी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीनों मंत्रियों के शपथग्रहण का समारोह सादा रहा और खास लोग इस मौके पर राजभवन में मौजूद रहे। माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल का विस्तार कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से पहले सभी जातियों को सरकार में जगह दिया है।

खास बात खरगापुर से युवा विधायक राहुल लोधी को शिवराज सिंह सरकार में लिया जाना है। राहुल लोधी पिछड़ी जाति के तो हैं ही, साथ ही मध्यप्रदेश में लोध जाति के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। राहुल लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे भी हैं। माना जा रहा है कि राहुल लोधी को सरकार में लेकर उमा भारती की विरासत को सियासत में आगे बढ़ाने का काम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। सरकार में शामिल तीनों मंत्रियों में गौरीशंकर बिसेन बुजुर्ग नेता हैं। बाकी दोनों मंत्री युवा हैं।

uma bharti
मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और कद्दावर नेता उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को भी मंत्री बनाया गया है।

राजेंद्र शुक्ल मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके से आते हैं। वो मंत्रीमंडल में बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। शिवराज सिंह की पिछली सरकारों में भी राजेंद्र शुक्ल मंत्री रहे हैं। उनको हार्ड टास्क मास्टर यानी काम के प्रति समर्पित नेता माना जाता है। 2003 में वो पहली बार विधायक बने थे। जिसके बाद राजेंद्र शुक्ल 2008, 2013 और 2018 में भी रीवा सीट से विधायक चुने जाते रहे। खास बात ये है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार के इस ताजा मंत्रीमंडल विस्तार में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसी खास को मंत्री नहीं बनाया गया है।