newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Matter: पीएम की सुरक्षा सेंध पर पंजाब सरकार की पैंतरेबाजी, अब तक नहीं भेजी रिपोर्ट; ये दी दलील

यानी साफ हो गया है कि पंजाब सरकार अभी केंद्र सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं भेजने जा रही है। जब तक रिपोर्ट न मिले, गृह मंत्रालय इस मामले में कार्रवाई भी नहीं कर सकता। कुल मिलाकर मामले को टालने की ये कोशिश दिखती है।

चंडीगढ़/नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई। ये इतना गंभीर विषय है, लेकिन पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार इस मसले पर पैंतरेबाजी कर रही है। अब तक सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मामले में रिपोर्ट नहीं भेजी है। यहां तक कि किसी अफसर पर कार्रवाई तक नहीं की गई है। मसला गंभीर होने के बाद भी पंजाब की कांग्रेस सरकार किस तरह इसमें टालमटोल कर रही है कि उसने आज सुबह सुरक्षा में सेंध की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई है। पंजाब सरकार के सूत्रों का कहना है कि कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही केंद्र को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Amit Shah

चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा को हुए खतरे के मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनी है। इस कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल, जस्टिस अनुराग वर्मा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव को रखा गया है। कमेटी से रिपोर्ट कितने दिन में मांगी गई है, इसकी जानकारी सूत्रों ने नहीं दी, लेकिन फिलहाल कहा जा रहा है कि करीब 3 दिन जांच में लगेंगे। यानी साफ हो गया है कि पंजाब सरकार अभी केंद्र सरकार को कोई रिपोर्ट नहीं भेजने जा रही है। जब तक रिपोर्ट न मिले, गृह मंत्रालय इस मामले में कार्रवाई भी नहीं कर सकता। कुल मिलाकर मामले को टालने की ये कोशिश दिखती है।

PM Modi

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहले ही इसे सुरक्षा चूक मानने से इनकार कर चुके हैं। यहां तक कि कल उन्होंने ये भी साफ कह दिया था कि किसी अफसर पर अभी कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता। चन्नी ने ये भी कहा था कि पीएम का रास्ता रोकने वाले उनके अपने लोग हैं और इनपर लाठीचार्ज भी वो नहीं करा सकते थे। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि पीएम जब फ्लाईओवर पर फंसे थे, तो चन्नी को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया।