newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: सांबा सेक्टर में बीएसएफ की फायरिंग से 3 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, 36 किलो हेरोइन बरामद

बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधू के मुताबिक रात करीब ढाई बजे तस्करों ने सीमा पार करने की कोशिश की। वे बाड़बंदी तक पहुंच गए थे। बता दें कि सीमा स्तंभों से करीब 500 मीटर दूर बाड़ लगाई गई है। गोलीबारी में ढेर होने के बाद तीनों की तलाशी ली गई।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन लोगों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है। तीनों घुसपैठियों के पास से बड़ी तादाद में ड्रग्स बरामद किए गए हैं। बीएसएफ के मुताबिक तीनों पाकिस्तानियों ने बीती रात सीमा पार करने की कोशिश की। जवानों ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन घुसपैठिए नहीं रुके। इसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग की और तीनों को मार गिराया। इनके पास से पाकिस्तान के पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान पिछले काफी समय से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा के रास्ते और ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की खेप भेजने की कोशिश कर रहा है।

BSF Dogs

बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधू के मुताबिक रात करीब ढाई बजे तस्करों ने सीमा पार करने की कोशिश की। वे बाड़बंदी तक पहुंच गए थे। बता दें कि सीमा स्तंभों से करीब 500 मीटर दूर बाड़ लगाई गई है। गोलीबारी में ढेर होने के बाद तीनों की तलाशी ली गई। उनके पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए। घुसपैठियों के शव वापस लेने के लिए बीएसएफ के अफसरों ने पाकिस्तान रेंजर्स के अफसरों को इत्तिला दी है। माना जा रहा है कि आज तीनों के शव पाकिस्तान वापस ले सकता है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर भी सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई लॉन्च पैड पर आतंकियों के जमावड़े की खबरें मिलने के बाद चौकसी को चाक-चौबंद किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में सेना और अन्य सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंकियों पर वार कर उन्हें ढेर कर रहे हैं। कल भी 2 आतंकियों को मार गिराया गया था। अब घाटी में आतंकियों की संख्या 120 से भी कम है। घुसपैठ पर भी सेना के जवानों ने प्रभावी रोक लगा दी है।