newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hemant Soren: ’36 लाख कैश, 2 BMW कार’, CM हेमंत सोरेन पर ED का एक्शन, राज्यपाल ने DG को किया तलब

Hemant Soren: कैश के अलावा ईडी ने 2 बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। सर्च के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज भी मिले है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने डीजीपी को तलब किया है। 

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई जारी है। ईडी के एक्शन के बाद से हेमंत सोरेन बीते 24 घंटे से लापता है। इसी बीच हेमंत सोरेन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उनके दिल्ली स्थित आवास से एक कार से 36 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले ये जानकारी मिली है। कैश के अलावा ईडी ने 2 बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त की है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। सर्च के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज भी मिले है।

इसी बीच अब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने डीजीपी को तलब किया है। ऐसे में हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। कल दिनभर ईडी की टीम छानबीन करती रही। ईडी की तरफ से 10वीं बार समन मिलने के बाद सीएम सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन सोमवार जब ईडी की टीम उनके घर पहुंचे तो वो नहीं मिले। झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि हेमंत सोरेन कल अपना जवाब देंगे।

BJP ने CM हेमंत सोरेन पर रखा 11 हजार रुपये का इनाम

वहीं सीएम सोरेन के लापता होने पर भाजपा और JMM के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। भाजपा ने हेमंत सोरेन के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए है साथ ही 11 हजार रुपये का नकद इनाम की घोषणा भी की है।झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर ये पोस्टर जारी किया है।उन्होंने लिखा, ”तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की… जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें। सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी।”