newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी पर हंगाामा, लगे खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे

इतना ही नहीं जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे भड़क गए और फिर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने श्री हरमंदिर साहिब की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया।

नई दिल्ली। ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 36वीं वर्षगांठ हैं। साल 1984 में भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर के अंदर ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया था। बरसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

Golden Temple

वहीं ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं वर्षगांठ पर उग्रपंथियों, खालिस्तानी समर्थकों व पुलिस के बीच बहस के बाद हाथापाई हुई और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। उग्रपंथी और खालिस्तानी समर्थक श्री अकाल तख्त साहिब में आयोजित समागम में शामिल होने के लिए श्री हरमंदिर साहिब परिसर में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

इतना ही नहीं जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे भड़क गए और फिर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने श्री हरमंदिर साहिब की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया। श्री हरमंदिर साहिब जाने वाले मुख्य रास्ते विरासती मार्ग पर कर्फ्यू जैसी स्थिति थी।