newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: दरभंगा मेडिकल कॉलेज से आई दर्दनाक खबर, 24 घंटे में 4 बच्चों ने तोड़ा दम

Bihar: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और CCU प्रभारी ने बताया, “उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, निमोनिया जैसे लक्षण थे। वे गंभीर स्थिति में थे। उनमें से 1 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 3 की नेगेटिव आई थी।”

नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Darbhanga Medical College and Hospital) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बीते 24 घंटे के अंदर 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि एक बच्चा कोरोना संक्रमित था, जबकि तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, तीनों बच्चे में निमोनिया की शिकायत थी।

Corona Thrid Wave

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और CCU प्रभारी ने बताया, “उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, निमोनिया जैसे लक्षण थे। वे गंभीर स्थिति में थे। उनमें से 1 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 3 की नेगेटिव आई थी।”

वहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल खड़े किए हैं। पप्पू यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई।यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है।निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।