newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए पीएम मोदी ने मांगे सुझाव, कहा- ‘लाल किले की प्राचीर से आपके विचार गूंजेंगे’

Independence Day Speech: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए युवाओं को यह काम सौंपा है कि वह अपने विचार और सुझाव साझा करें ताकि लाल किले के प्राचीर से युवा भारत की सोच को सामने रखा जा सके।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान इस बार देश के युवाओं के विचार उनके संबोधन के जरिए देश की फिजाओं में गूंजेंगे। दरअसल पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए देश के युवाओं से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से अपील की है कि वह अपने बहुमूल्य सुझाव भेजें ताकि उसे वह अपने संबोधन में शामिल कर सकें। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है पीएम मोदी पहले भी ऐसा करते आए हैं। वह अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में हर बार जनता से उनकी कहानियां और सुझाव मांगते रहते हैं और इसी को आधार बनाकर हर बार कार्यक्रम तैयार किया जाता है और इस कार्यक्रम में इसका जिक्र भी होता है।

PM Modi Red Fort Lal qila

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए युवाओं को यह काम सौंपा है कि वह अपने विचार और सुझाव साझा करें ताकि लाल किले के प्राचीर से युवा भारत की सोच को सामने रखा जा सके।


15 अगस्त को पीएम मोदी अपना संबोधन लाल किले से देंगे तो इसके लिए उन्होंने अपने भाषण में इन युवा विचारों को शामिल करने का फैसला लिया और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “देश के युवाओं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरे भाषण में लाल किले की प्राचीर से आपके विचार और सुझाव गूंजेंगे। ऐसे में 15 अगस्त को पीएम @narendramodi के भाषण के लिए आपके क्या विचार और सुझाव हैं? उन्हें @mygovindia पर साझा करें।”

PM Modi Lal Qila Red Fort 2015

पिछले साल भी पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण से पहले इसी तरह लोगों से उनके विचार और सुझाव मांगे थे। पीएम के इस ट्वीट के बाद से लगातार इस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है। अब बस देखना यह है कि पीएम मोदी किन विचारों और सुझावों को अपने भाषण में जगह देते हैं। इससे पहले पीएम ने देश के लोगों से अपील की थी इस साल देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रगान गाने का रिकॉर्ड बनाएं और इसके लिए संस्कृति मंत्रालय की तरफ से rashtragaan.in नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। इस वेबसाइट पर लोग अपनी आवाज में राष्ट्रगान भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।