newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस से मौत पर मोदी सरकार परिजनों को देगी 4 लाख की सहायता राशि

वैश्विक असर की बात करें तो कोरोना की वजह से अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शुक्रवार देर रात राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी घोषणा की। ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर जहां दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं देश में मोदी सरकार इस आपदा से लड़ने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कोरोना के फैलते प्रभाव को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। इसके साथ ही मोदी सरकार कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

PM Narendra Modi

केंद्र सरकार की पैनी नजर

इसके साथ ही केंद्र सरकार लगातार इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना की वजह से अब-तक 83 मामले हैं उसमें 66 भारतीय और 17 विदेशी शामिल है। इसमें 10 ठीक हो गए हैं और दो की मौत हुई। कोरोना वायरस दनिया भर के 90 देशों में फैला है। कोरोना से मरने वालों की संख्या तकरीबन साढ़े पांच हजार से ज्यादा हो गई है।

WHO ने कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया है। दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी इस बीमारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 85 मरीज पीड़ित है।

who

दिल्ली में स्पेशल कंट्रोल रूम

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए कई राज्य सरकारों ने एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहॉल और मॉल को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा है। वहीं दिल्ली में इसके लिए स्पेशल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। जहां हर दिन हजारों फोन कॉल्स और ईमेल आ रहे हैं। यहां बैठे एक्सपर्ट्स लोगों को सुझाव दे रहे हैं।

US President Donald Trump

अमेरिका में इमरजेंसी घोषित

वैश्विक असर की बात करें तो कोरोना की वजह से अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शुक्रवार देर रात राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी घोषणा की। ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया।