newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर में कोराना का कहर, 70 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत

जम्मू कश्मीर में एक 70 वर्षीय कोरोना रोगी की मौत हो गई। जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के SKIMS अस्पताल में एक 70 वर्षीय कोरोना रोगी की शुक्रवार को मौत हो गई। जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

जेवीसी एसकेआईएसएस अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ शफा देवा ने आईएएनएस से कहा कि इस रोगी को दो अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, “वह कोविड-19 का रोगी था और पहले से ही हाइपरटेंशन और न्यूमोनिया जैसी घातक बीमारी से पीड़ित था।”

Corona

राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इनमें से चार कश्मीर घाटी के थे और एक जम्मू क्षेत्र का था। राज्य में गुरुवार तक कोरोनावायरस के कुल 314 मामले सामने आए थे, जिसमें से 54 जम्मू के तो 260 कश्श्मीर घाटी के हैं।

Jammu Kashmir Corona icon

कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 13 हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है। जिसमें 437 लोगों की जान गई हैं। हालांकि इसमें 1749 लोग ठीक हुए हैं।